top of page

रेलवे अर्बन बैंक डायरेक्टर के चुनाव में मेंस कांग्रेस की बड़ी जीत, 15 में से जीते 13 सीट

1 अक्टू. 2024

2 min read

0

0

0



रेलवे के अर्बन बैंक के डायरेक्टर के चुनाव में मेंस कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। मेंस कांग्रेस के प्रत्याशियों ने 15 में से डायरेक्टर के 13 सीटों पर जीत दर्ज की है। मेंस कांग्रेस का यह परिवर्तन पैनल था जो की मेंस यूनियन के पैनल पर भारी पड़ गया है। डायरेक्टर के चुनाव में चक्रधरपुर के निर्मल कुमार जेना ने भी जीत दर्ज की है।

मालूम रहे की मेंस कांग्रेस ने इस अर्बन बैंक के चुनाव को परिवर्तन के मुद्दे को लेकर ही लड़ा था। मेंस कांग्रेस ने कहा था कि मेंस यूनियन अर्बन बैंक के मुख्य पदों पर निदेशक के पद पर कब्जा जमाए हुए हैं और इस बैंक में इस दौरान कई बड़े भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं, अर्बन बैंक को घोटाले और भ्रष्टाचार से बचने के लिए डायरेक्ट को बदलना बेहद जरूरी है। मेंस कांग्रेस अपने इस मुहीम में कामयाब हुआ है और उसने 15 डायरेक्टर में से 13 डायरेक्टर के सीट पर जीत दर्ज कर अपनी ताकत का एहसास विरोधियों को करा दिया है। इस जीत के बाद मेंस कांग्रेस के खेमे में जश्न का माहौल है।


दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेनरीच मुख्यालय में हुए चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद मेंस कांग्रेस के तमाम सदस्य और पदाधिकारी जश्न मनाने लगे, ढोल नगाड़े की धुन पर मेंस कांग्रेस थिरकती रही। मालूम रहे की आने वाले दिनों में रेलवे के यूनियन का भी चुनाव होने वाला है और अर्बन बैंक के चुनाव में मिली इस जीत का मेंस कांग्रेस को यूनियन के चुनाव में भी लाभ मिल सकता है। मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने इस जीत का सारा श्रेय रेल कर्मियों को दिया है और अर्बन बैंक के सदस्यों को दिया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अर्बन बैंक में बदलाव चाहते थे और यह रेल कर्मियों की ताकत से ही यह बदलाव हुआ है। और परिवर्तन पैनल की जीत हुई है इसके लिए सभी को उन्होंने बधाई दी है।


डायरेक्टर का चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी:

भीमराव बदलकर, हिम्मत सिंह भदौरिया, जगमोहन कुंटिया, कुना मरांडी, लक्समीधर मोहंती, एम रविकांत, महेंद्र देवाजी नंदेश, निदा थाना चिन्नादु, निरंजन मिश्रा, रजनीश कुमार, निर्मल कुमार जेना, एसपी सिंह, राम कुमार यादव, सिबासिस डंडा, उमाकांत मोहंती, अंजली कुमारी, ममता कुमारी, खेत्रा बेहरा, गौतम चौधरी।


1 अक्टू. 2024

2 min read

0

0

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page