माँ अमिया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच और नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, 300 मरीजों की हुई जांच
1 अक्टू. 2024
2 min read
0
3
0
चक्रधरपुर के माँ आमिया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जमशेदपुर के ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल और पूर्णिमा नेत्रालय से आये चिकित्सकों ने मरीजों की स्वास्थ्य और नेत्र की जांच की.
इस मौके पर माँ आमिया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रबीर प्रमाणिक और प्राचार्या माधुरी प्रमाणिक मुख्य रूप से मौजूद थे. शिविर का शुभारम्भ स्वर्गीय आमिया देवी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद चिकित्सकों ने बारी बारी से माँ आमिया देवी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जमशेदपुर से आये सभी चिकित्सकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया.
शिविर में जमशेदपुर ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल से आये चिकित्सकों की टीम में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी गौतम कुमार के अलावे सहायक प्रबंधक प्रदीप शर्मा, कौनैन रज़ा और तकनीशियन नंदिनी मुखी शामिल थे. वहीं पूर्णिमा नेत्रालय से डॉ नारायण मंडल के अलावे रूपा चक्रवर्ती, मनीष राज, बिष्णु महतो शामिल थे.
स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों के रक्त की जांच, रक्तचाप, मधुमेह की जांच, ह्रदय रोग समस्या, इसीजी आदि की जांच की गयी. वहीं नेत्र जांच शिविर में मुख्य रूप से मोतियाबिंद, भेंगापन, रेटिना समेत अन्य नेत्र की समस्याओं की गयी. चक्रधरपुर और आसपास के करीब 300 मरीजों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य और नेत्र की जांच करवाई और डॉक्टरों से स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परामर्श प्राप्त किया. शिविर में आँखों से दिव्यांग एक बच्चे के सम्पूर्ण ईलाज की व्यवस्था स्कूल के निदेशक प्रबीर परमानिक द्वारा की गयी.
शिविर के आयोजक प्रबीर प्रमाणिक ने बताया की उनकी माता आमिया देवी देवी हमेशा से सामाजिक कार्यों में लगी रहती थी. गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा को लेकर उनकी तत्परता और संवेदनशीलता से ही उन्हें प्रेरणा मिली की वे गरीब असहाय जरुरतमंद की सेवा करें. आज उनकी माता दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके सामाजिक सेवा कार्यों को आगे बढाते हुए उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. माधुरी प्रमाणिक ने बताया की शिविर के सफल आयोजन को लेकर माँ अमिया देवी के तमाम शिक्षक और छात्र छात्राओं ने सहयोग प्रदान कर शिविर को सफल बनाया है.