top of page

मनोहरपुर में माइया सम्मान यात्रा में कल्पना सोरेन सहित महिला मंत्री और सांसद ने गिनाये हेमंत सरकार की उपलब्धियां

1 अक्टू. 2024

2 min read

0

1

0

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुरमू सोरेन रविवार को मनोहरपुर के मनीपुर आम बगान मैदान में आयोजित मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की. उनके साथ सांसद जोबा मांझी.मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपिका पांडेय, दीपक बिरूवा, विधायक सोनाराम सींकू उपस्थित थे. इसके पूर्व सभी का भव्य स्वागत स्थानीय कलाकारों एवं जेएसएलपीएस महिला समूह की सदस्यों के द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज से किया गया. वहीं आम सभा को संबोधन करते हुए कल्पना मुरमू सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की कर्मभूमि है. उनके द्वारा जल, जंगल, ज़मीन के लिए संघर्ष व आदर्श से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.


उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य की समृद्धि एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर संकल्पित है. मईयां सम्मान योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए ही लाया गया है. वहीं जेएसएलपीएस स्वंयसेवी संस्था के माध्यम से महिला स्वावलंबन हेतु ग्यारह हज़ार करोड़ राशी का पैकेज मिला है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन कोल्हान संस्कृति की रक्षा एवं निरंतर हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत हैं. हेमंत सोरेन अकेले दिखते है. किंतु वे अकेले नहीं है उनके साथ हम सभी एवं राज्य की आधी आबादी समेत पूरा राज्य उनके साथ खड़ा हैं.


वहीं मईयां सम्मान यात्रा आम सभा को सांसद जोबा मांझी, मंत्री दीपिका पांडे, मंत्री बेबी देवी एवं मंत्री दीपक बिरूवा ने भी संबोधित किया. तथा हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. मईयां योजना के तहत सात लाख बेटियों को एक हज़ार राशी उनके खाते में भेजने का काम किया जा रहा है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में दो सौ यूनिट फ़्री बिजली के तहत तैतीस करोड़ राशी बिजली बिल की माफ़ी दी गई. साथ ही दो लाख किसानों को केसीसी लोन माफ़ी की घोषणा आदि विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. 

1 अक्टू. 2024

2 min read

0

1

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page