top of page

फर्जी फार्म या फर्जी सीएम, भाजपा और झामुमो में तल्ख़ राजनीती तेज

6 अक्टू. 2024

1 min read

0

2

0



झारखंड ​में विधानसभा चुनाव बेहद करीब है​. अब नेताओं के बयानों में तल्खी आ गई है. भाजपा द्वारा शनिवार पांच अक्टूबर को अपने घोषणा पत्र में हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये देने वाली "गोगो दीदी योजना" की घोषणा और इसके लिए फार्म भरवाने के मामले में खूब राजनीति हो रही है.​ वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कल जमशेदपुर में दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने कल जमशेदपुर में कहा था कि भाजपा द्वारा भरवाया जा रहा फार्म फर्जी है. सीएम के बयान के जवाब में आज राज्यसभा सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन को ही फर्जी मुख्यमंत्री करार दिया है.​ झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि फर्जी सरकार के फर्जी मुख्यमंत्री को फर्जी काम की वजह से जेल तक जाने वाले हेमंत सोरेन को सब कुछ फर्जी ही दिखेगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा की गोगो दीदी योजना के लिए भरवाए जा रहे फार्म को फर्जी बताने का प्रयास नहीं करें, क्योंकि राज्य की जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार के चेहरे को, हेमंत सोरेन के चेहरे को जानती है.

6 अक्टू. 2024

1 min read

0

2

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page