top of page

झारखंड नर्सेज काउंसिल की परीक्षा में सूर्या नर्सिंग कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत

1 अक्टू. 2024

1 min read

0

3

0



झारखंड नर्सेज काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा में चक्रधरपुर की सूर्या नर्सिंग कॉलेज का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा. परीक्षा में कॉलेज की सभी छात्राएं बेहतर अंक से उत्तीर्ण हुई है. इसमें एनएम द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कॉलेज की छात्रा तिलोतमा महतो ने 93 प्रतिशत प्राप्त किया. वहीं एएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा में रेशमी जारिका ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया है.


जबकि जीएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा में पालो पूर्ति ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. रिजल्ट शत प्रतिशत होने पर कॉलेज के डायरेक्टर सह हेल्थ सोसाईटी के सचिव गौरी शंकर महतो ने सभी सफल छात्राओं को बधाई देते हुये उनके बेहतर भविष्य की कामना की. वहीं कॉलेज के प्रबंधक नरसिंह महतो और प्रचार्या मीनु मिनाक्षी तिर्की ने भी सभी छात्राओं की सफलताओं पर कहा कि शिक्षकों के बेहतर मागदर्शन व छात्राओं की लगन के कारण ही यह सफलता प्राप्त हुई है. छात्राएं आगे भी इसी तरह परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन करें और अपने भविष्य को उज्जवल करे.


कॉलेज में एएनएम द्वितीय वर्ष कॉलेज की टॉपर में तिलोतमा महतो: 93 प्रतिशत, सुषमा सुंडी: 92 प्रतिशत, रिंकी कुमारी महतो: 92 प्रतिशत और अनामिका सोय को 91 प्रतिशत अंक मिले हैं. एएनएम प्रथम वर्ष की बात करें तो रेशमी जारिका: 90 प्रतिशत, जसिंता कांडेयांग: 89 प्रतिशत और खुशबू महतो को 88 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावे एनएम प्रथम वर्ष में पालो पूर्ति: 88 प्रतिशत, रितु हापदगारा: 86 प्रतिशत, अंजली महतो: 86 प्रतिशत और रानी महतो: 85 प्रतिशत अंक मिले हैं. 

1 अक्टू. 2024

1 min read

0

3

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page