जब एमजीएम में मेडिकल के छात्र छात्राओं ने सीएम को रोका ...
6 अक्टू. 2024
1 min read
0
2
0
शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नए हॉस्पिटल का उद्घाटन करके लौट रहे थे, तभी मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने हेमंत सोरेन का काफिला रोक दिया. छात्राओं ने अपनी समस्याएं सीएम को बताई और कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं हेमंत सोरेन का काफिला रोके जाने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिकल छात्राओं की हर समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द उनसे निजात दिलाने का भरोसा दिया. मेडिकल के छात्रों ने कहा की उन लोगों के पास न हॉस्टल है और न ही कॉलेज है. इसके लिए जमीन चिन्हित हो गई है, पांच करोड़ रुपये आ गए हैं, लेकिन अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि जमीन कहां गई और रुपये कहां गए. छात्रों ने कहा, हम लोग 10 सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री को दो बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसलिए आज मजबूरन मुख्यमंत्री को रोककर उनको ज्ञापन सौंपना पड़ा. उन्होंने कहा, सीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इसपर काम किया जाएगा. लेकिन अगर जल्द काम पूरा नहीं हुआ तो अब हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे .