top of page

चक्रधरपुर विधायक सुखराम उराँव के आवास में रक्तदान शिविर आयोजित, सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

1 अक्टू. 2024

1 min read

0

2

0




चक्रधरपुर विधायक सुखराम उराँव के बनमालीपुर गाँव स्थित आवास में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सैकड़ों यूनिट रक्त संग्रह किया. लट्टू उराँव कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित इस शिविर का उद्घाटन समिति की सचिव नवमी उराँव और झारखण्ड आंदोलनकारी भुवनेश्वर महतो के द्वारा किया गया. इसके बाद रक्तदाताओं ने बारी बारी से शिविर में आकर रक्तदान किया. 


शिविर में महिला रक्तदाताओं की भी अच्छी खासी संख्या रही. महिलाओं ने कहा की रक्तदान करने में उन्हें बहुत ख़ुशी मिलाती है. इस शिविर की खासियत यह भी रही की ग्रामीण क्षेत्र आयोजित शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले लोग भी सामने आये और रक्तदान किया. इस दौरान रक्तदाताओं को समिति के अध्यक्ष सन्नी उराँव और सचिव नवमी उराँव सहित गणमान्य अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया.





सन्नी उराँव ने कहा की सदर अस्पताल में रक्त की कमी की सुचना उन्हें मिली थी. जिसके बाद उन्होंने जिले में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया. उन्होंने कहा की हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्त देकर दूसरों की जान बचाने का पुण्य का काम करना चाहिए. रक्तदान करने से आपका अपना शरीर भी स्वस्थ रहता है. इस शिविर में रक्त संग्रह करने का कार्य चाईबासा ब्लड बैंक के कर्मियों के द्वारा किया गया. 

1 अक्टू. 2024

1 min read

0

2

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page