top of page

चक्रधरपुर के 9 परीक्षा केंद्रों पर हुआ झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा 2023 का आयोजन

अक्टू. 1

2 min read

0

1

0



चक्रधरपुर के 9 परीक्षा केंद्रों में शनिवार को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ। सुबह से शुरू हुई परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चली। इस दौरान चक्रधरपुर के मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, सिस्टर निवेदिता महिला इंटर कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, कारमेल उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय देवगां, उर्दू टाउन उच्च विद्यालय तथा संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चक्रधरपुर में परीक्षा का आयोजन हुआ।


हालांकि परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तथा दण्डाधिकारी मौजूद थे। जबकि अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा तथा एएसपी पारस राणा दल बल के साथ सभी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए देखे गए। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा के वरीय प्रभार में अंचलाधिकारी बंदगांव भीखम कुमार, सहयोग हेतु नाथुलाल नाग कार्यालय अधीक्षक अनुमंडल कार्यालय चक्रधरपुर को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि दो दिन तक चलने वाले इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए दण्डाधिकारी, कर्मचारी तथा अनुसेवी को भी लगाया गया है। जिसमें प्रधान लिपिक अनुमंडल कार्यालय शांति कुडू, कनीय अभियंता जल पथ प्रमंडल ऐजरदन कुजूर, प्रधान लिपिक यशामिता बानरा आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है। रविवार को भी इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित किया गया हैं। 


अभ्यार्थियों ने परीक्षा केन्द्रों से निकलते हुए अपने अनुभव साझा किये और बताया की पेपर काफी मुश्किल भरा रहा लेकिन उन्होंने पूरी कोशिश की की सभी सवालों के जवाब दिए जा सकें. अभ्यर्थी देश के कोने कोने से परीक्षा देने पहुंचे हैं. इस बीच अभ्यर्थियों ने इन्टरनेट सेवा बंद करने के मेल पर भी मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ अभ्यर्थी ने इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद करने पर सरकार के फैसले का विरोध किया. अभ्यर्थियों का कहना है की वे बिहार यूपी अन्य राज्यों से एक अनजान राज्य और शहर में आये हैं उन्हें ऑनलाइन पेमेंट से लेकर लोकेशन ट्रेस करने में समस्याएं आ रही है. सरकार को परीक्षा केन्द्रों में जेमार लगाना चाहिए था ना की पुरे राज्य में इन्टनेट सेवा ठप्प करना चाहिए थे. वहीँ कुछ छात्रों का कहना है की इन्टरनेट सेवा बंद करने से पेपर लीक नहीं होगा और परीक्षा का रिजल्ट सही समय पर दुरुस्त आयेगा. इसको लेकर वे संतुष्ट हैं. 


अक्टू. 1

2 min read

0

1

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page