top of page

​अपराजिता के फुल से निखरेगी इस नवरात्र आपकी खूबसूरती

अक्टू. 4

2 min read

0

0

0




आज हम आपको एक ऐसे फेस मास्क की रेसिपी बताने वाले हैं, जिसे बनाने के लिए अपराजिता फूल का इस्तेमाल किया गया है। ये सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका।


नवरात्रि में कई महिलाएं व्रत रखती हैं, ऐसे बिना कुछ खाएं चेहरे से निखार में कमी आ सकती है। ऐसे में जरूरी है आप अपनी स्किन का भी पूरा ध्यान रखें ताकि हर किसी को लगे कि आपकी भक्ति का निखार है। अब आप सोच रहे होंगे कि फेस पर ऐसे ग्लो कैसे लाएं। इसलिए आज हम आपको बताएँगे एक खास नीले रंग के फूल यानी कि अपराजिता को चेहरे पर इस्तेमाल करने का तरीका बताने वाले हैं। जो आपकी स्किन को न सिर्फ ग्लो देगा बल्कि त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने में मदद करेगा। आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, उससे पहले आइए जानते हैं स्किन के लिए इसके फायदे।




अपराजिता नीले रंग का एक फूल होता है, जिसे बटरफ्लाई फ्लावर भी कहा जाता है, जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये फूल चेहरे पर निखार लाने में फायदेमंद होता है। इसके अलावा बर्निंग, डिहाइड्रेशन और कोलेजन की कमी होने से भी रोकता है। आज हम इसी फायदेमंद अपराजिता तो चेहरे पर लगाने का तरीका बताने वाले हैं।


आप सबसे पहले एक पैन लें और उसमें 1 गिलास पानी और अपराजिता फूल डाल दीजिए। जब पानी नीला हो जाए तो गैस बंद कर दें और पानी को एक बाउल में छानकर रख दें। इसके बाद आप नीले पानी में 1-2 चम्मच चावल का आटा डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। लीजिए तैयार है अपराजिता फेस मास्क या आप इसे बटरफ्लाई फेस माक्स। अब आप इसे हाथों या फिर ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद जब आप फेस वॉश करेंगे तो इसका असर आपको खुद देखने को मिलेगा। नवरात्रि के पहले ही दिन आपके चेहरे का नूर इतना बढ़ जाएगा कि हर कोई आपकी खूबसूरती का राज ही पूछता रहेगा।



अपराजिता फेस मास्क बनाने के लिए क्या चाहिए


पानी- 1 गिलास अपराजिता के फूल- 3-4


चावल का आटा- 1-2 चम्मच


अपराजिता के स्किन बेनिफिट्स


ये फूल त्वचा को सॉफ्ट और शांत रखने में मदद करता है। साथ ही ये त्वचा को चमकदार बनाने, कोलेजन और इलास्टिन को रिपेयर करने, स्किन पर होने वाली जलन और खुजली को कम करने, रेडनेस, कील-मुंहासों और ड्राईनेस को कंट्रोल करने के साथ-साथ चेहरे पर जमे काले धब्बों को कम करने में भी मदद करता है।


याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें।

अक्टू. 4

2 min read

0

0

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page