top of page

तुम तो ठहरी परदेशी, साथ क्या निभाओगीं ? .... गांडेय में कल्पना पर शिवराज का फिल्मी अंदाज में अटैक

16 नव. 2024

4 min read

0

54

0

 



  


TVT NEWS DESK


गांडेय ( GANDEY) : केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को गाण्डेय में स्थानीय विधायक कल्पना सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कल्पना आजकल खूब मैयां योजना की चर्चा करती है, लेकिन उसी मैयां-बहनों के साथ कितने अत्याचार और शोषण हुए, इसका जिक्र वह नहीं करती है. शिवराज ने कहा कि अंकिता सिंह और रूबिका पहाडियां जैसी बहनों के साथ क्या हुआ, इसकी चर्चा कभी नहीं करती है. शिवराज सिंह चौहान गांडेय में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मुनिया देवी और जमुआ विधानसभा से उम्मीदवार डॉ. मंजू देवी के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. तना ही नहीं शिवराज ने कल्पना पर एक फिल्मी गाने गा कर हमला करते कहा कि तुम तो ठहरी परदेशी, साथ क्या निभाओगें ? .... दरअसल, शिवराज ने जनता से पूछा कि जीत के बाद कल्पना नहीं आई और ना आने वाली है, जबकि भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी को आपने जिप सदस्य बनाया और आपके बीच ही रही, अब विधायक बन कर भी आपके बीच ही रहेंगी.   .  

 




कल्पना सोरेन जवाब दें, कितनी हत्याएं हुई

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, झारखंड में माँ, बहन और बेटियां सुरक्षित नहीं है. हर दिन यहां महिलाओं का अपमान हो रहा है. झारखंड में 7 हजार 400 से ज्यादा बलात्कार हुए हैं. आए दिन हत्या, अपहरण, छेड़छाड़ और संज्ञेय अपराध घटित हो रहे हैं. कल्पना सोरेन जवाब दें कि, यहां कितनी बेटियों की हत्याएं हुई है. झारखंड में रूबिका पहाड़िया और अंकिता सिंह जैसी बेटियों की निर्मम हत्याएं की जा रही है, लेकिन सोरेन सरकार चुप्पी साधे बैठी है, आम जनता तो दूर की बात यहां तो हेमंत सोरेन की भाभी भी सुरक्षित नहीं है. सोरेन के मंत्री इरफान अंसारी ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जी पत्नी, शिबू सोरेन जी की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया, लेकिन हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन ने इस मामले में ना तो कुछ कहा ना ही इरफान अंसारी के खिलाफ कोई कार्रवाई की. यहां जब मुख्यमंत्री की भाभी का ही अपमान हो रहा है तो आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है. चारों तरफ अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार, बेईमानी और लूटपाट मची है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही झारखंड में अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा. महिलाओं का मान-सम्मान और सुरक्षा भाजपा का प्रण है.

 

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने झारखंड जैसे सुंदर प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया है. गठबंधन की सरकार ने यहां बालू, ईंट, पत्थर, कोयला सब हज़म कर लिया. इतना ही नहीं झारखंड में नेता, मंत्रियों के घरों से नोटों के पहाड़ बरामद किए जा रहे हैं और राज्य के युवा एक अदत नौकरी के लिए तरस रहे हैं. गठबंधन सरकार के रहते झारखंड की जनता कभी सुखी नहीं रही है. इसलिए अब जनता-जनार्दन ने भी जेएमएम सरकार को उखाड़ फैंकने की ठान ली है और झारखंड की माटी, रोटी, बेटी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

 

 

घुसपैठिए कांग्रेस-जेएमएम के जमाई

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि, हम विदेशी घुसपैठियों को भी 450 रूपए में गैस सिलेंडर देंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि, क्या विदेशी घुसपैठिए कांग्रेस और जेएमएम के जमाई लगते हैं जो उन्हें गैस सिलेंडर सस्ते दामों में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, यहां विदेशी घुसपैठियों ने जमीनों और गांवो पर कब्जा कर रखा है, कई जगह को जमाईटोला ही बन गया है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, ये घुसपैठिए लगातार आ रहे हैं, हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं, उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. पंचायतो पर कब्जा कर रहे हैं और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि, भारत के हर एक नागरिक का पूरा सम्मान है, ये राज्य उनका है, लेकिन कोई विदेश से घुसकर यहां आया तो उन्हें चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा.

 

 

JMM मतलब, झारखंड मिटाओ मोर्चा

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम और हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम अब झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं बल्कि झारखंड मिटाओ मोर्चा है. जेएमएम आज पति, पत्नी और भाई की पार्टी बन गई है,. सोरेन को जनता के विकास और कल्याण से कोई लेना-देना नहीं है, मतलब नहीं है. उनका अच्छे लोगों से भी कोई वास्ता नहीं है उन्हें केवल कमीशन खाने वाला चाहिए. वन संपदा, जल संपदा और खनिज संपदा से भरपूर प्रदेश को हेमंत सोरेन, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने लूटकर खोखला कर दिया है. जेएमएम की सरकार में सरकारी दफ्तरों में बिना लेन-देन के कोई काम नहीं होता है. हर चीज़ के रेट तय कर रखे हैं. जनता को किसी भी योजना के लाभ के लिए पैसे देने पड़ते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपए आवास योजना के लिये भेजे थे, लेकिन हेमंत सोरेन ये पैसा भी खा गए. मोदी जी ने हर घर नल से जल पहुँचाने की योजना बनाई, उसके लिये 10 हजार करोड़ रुपये भेजे, लेकिन हेमंत सोरेन और उनके लोग जल जीवन मिशन का भी पूरा पैसा डकार गए. आज झारखंड में बालू किसी को नहीं मिल रही है. यहां बालू बाल्टी में किलो से बिक रही है. बालू तो बांग्लादेश तक पहुंचाई जा रही है. हेमंत सोरेन ने तो खुद का विकास, धर्मपत्नी का विकास और भैया का ही विकास किया है. 

 

16 नव. 2024

4 min read

0

54

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page