top of page

पेपर लीक के आरोपियों को भेजेंगे जेल – शिवराज सिंह चौहान  

21 अक्टू. 2024

1 min read

0

16

0





 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी एवम केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि जो अन्याय झारखंड के विद्यार्थियों के साथ हुआ है, युवाओं के साथ हुआ है उसकी मिसाल पूरे हिंदुस्तान में कहीं देखने को नहीं मिलती. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार में बार-बार पेपर लीक, उसके पीछे भी षडयंत्र, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है.

 

सरकार बनीं तो पहले साल ही बनेगा कैलेंडर

उन्होंने कहा कि जिन्होंने बार-बार पेपर लीक किया है, जांच करा कर दोषी लोगों को वे जेल भेजेंगे.  भारतीय जनता पार्टी का ये संकल्प है कि जो 2 लाख 87 हजार पद हैं वह कैलेंडर बनाकर हम पहले साल में डेढ़ लाख भरेंगे और बाकी पद भी हम कैलेंडर घोषित करके कब एग्जाम होगा, कब रिजल्ट आएगा और कब नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे हम देंगे.

छात्रों के साथ हेमंत सरकार ने की बेईमानी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों के माता-पिता पेट काट के इस आस में पढ़ाते हैं कि यह एग्जाम देंगे, सिलेक्ट होंगे और नौकरी करेंगे और बार-बार इन छात्रों के साथ धोखा किया गया. यहां भेदभाव नहीं हुआ बेईमानी हुई है. अंधा बांटे रेवड़ी चीन चीन के देय, इसलिए छात्र आक्रोशित हैं, भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है, विद्यार्थियों को छात्रों को न्याय देने का. उन्होंने कहा कि भाजपा  बच्चों को न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बेईमानी पूर्वक अगर कोई परीक्षा हुई है तो उसके रिजल्ट क्यों घोषित होने चाहिए?

 

21 अक्टू. 2024

1 min read

0

16

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page