top of page

झामुमो को नया नाम भाजपा सांसद ने क्यों दिया, जानिए इस खबर में

14 नव. 2024

2 min read

0

55

0



 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा मीडिया सेंटर, रांची में  प्रेस वार्ता की. इस दौरान कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता नारायण स्वामी, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे.

 




जेएमएम यानी जस्ट मनी मशीन


पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारी और लूटेरी सरकार बताते हुए घमकर घेरा. उन्होंने झामुमो का मतलब बताते हुए कहा झामुमो यानी जस्ट मनी मशीन ( JUST MONEY MACHINE) गई है . साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता लूटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है. झारखंड को भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही इसको संवारेगी. उन्होने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला, कहा कि पिछले 5 साल में राजद-कांग्रेस-झामुमो सरकार ने झारखंड के लोगों को ‘लव-जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’ ही  दिया है. ठाकुर ने कहा कि, जनकल्याण के बजाय ‘जिहाद-कल्याण’ यहां पर चल रहा है और इसके कई उदाहरण यहां पर आपके सामने हैं.

 

भाजपा सांसद ने हेमंत से पूछे कई सवाल

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार मारे जा रहे हैं. झारखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है. यहां पर जल, जंगल और जमीन का घोर भ्रष्टाचार हुआ है. इस लूट वाली सरकार को अब जनता खुली छूट नहीं देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं ने मन बना लिया है कि अब वे भाजपा सरकार बनाने जा रहे है. उन्होंने सवाल पूछे,  हेमंत सोरेन ने कितनी नौकरियां दीं? रिकॉर्ड पेपर लीक का काम हुआ. पेपर लीक तो बंद नहीं करवा पाए, लेकिन इंटरनेट बंद करवा दिए. सरकार ने माना है कि 5 साल में मात्र 11,400 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी, लेकिन 5 प्रतिशत भी नहीं मिल पाया है.

 

राज्यों में कांग्रेस जनता को दे रही घोखा

ठाकुर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, वहा कांग्रेस ने कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में  जनता को धोखा दिया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के वादों को फेल बताया. कहा कि कांग्रेस ने राज्य में 10 गारंटी दी थी, लेकिन कोई भी पूरी नहीं हो पाई. ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकारें देशभर में विफल हो चुकी हैं, और इनकी नीतियों ने राज्यों को आर्थिक संकट में डाल दिया है.

 

कर्नाटक में कांग्रेस वादे पूरे नहीं कर पा रही

कर्नाटका में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता नारायण स्वामी ने प्रेस वार्ता के दौरान कर्नाटका सरकार और कांग्रेस की गारंटी को लेकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अपनी गारंटी पूरी नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वहां कि जनता से झूठ बोलने का काम किया. उन्होंने कहा खासकर शक्ति योजना और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवाएं देने का वादा किया था, 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा. कांग्रेस की तमाम गारंटियां फेल हो चुकी है. स्वामी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी गारंटियों का वादा करके सत्ता में आई है जिनको वे इन्हें पूरा नहीं कर सकते है.

14 नव. 2024

2 min read

0

55

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page