अलग राज्य बनने के झामुमो के दावे को भाजपा ने क्यों किया खारिज, भाजपा अध्यक्ष ने बताया
27 अक्टू. 2024
3 min read
0
77
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने पदभार संभालने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड को भाजपा ने बनाया है और झारखंड को भाजपा ही बचाएगी. इसका नवनिर्माण करेगी. एक तरह से भाजपा की राजनीतिक कोख से ही झारखंड का जन्म हुआ है. कुछ लोग आज भी यही कहते हैं और भ्रम फैलाते हैं कि झारखंड लड़कर लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक झारखंड के लिए लड़ते रहे, तब तक झारखंड नहीं बना. झारखंड बनाने की जब सहमति हुई, तब झारखंड में लड़ाई समाप्त थी. उस वक्त झारखंड में आदिवासी, गैर आदिवासी अगड़ा, पिछड़ा, दलित की सीमा बनाकर झामुमो और कांग्रेस ने भेदभाव पैदा किया. भाजपा ने उस भेदभाव की सीमा को मिटाकर राज्य में आम सहमति बनाई गई. उसके बाद झारखंड का निर्माण हुआ.
लालखंड की बात करते थे झामुमो-कांग्रेस के नेता
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वैसे लोगों के दावे का खंडन करता हूं, जो कहते हैं लड़कर लिया झारखंड. भाजपा ने सहमति से झारखंड बनाया. आज भी उनके उन सब तो के प्रयोग से बिखराव और सामाजिक विभाजन की दुर्गंध निकलती है झारखंड में सामाजिक विभाजन के साथ किसी का अपमान नहीं किया जा सकता है भारतीय जनता पार्टी यहां पर समाज के सभी वर्ग सभी जाति समूह और हर वर्ग के अधिकार की रक्षा की बात करती है और सब के सम्मान की रक्षा करने की बात करती है. यह वादा करते हैं कि यहां इस राज्य में आदिवासी गैर आदिवासी दलित पिछड़ा वैसे यह स्वर्ण सभी के संवैधानिक अधिकार सबके सम्मान और सबकी रक्षा होगी. किसी के साथ कभी भी भेदभाव नहीं किया जा सकता है. झारखंड में यह वैमनस्य की भावना 2000 के पहले भी झामुमो और कांग्रेस करता था. यह लाल खंड तक की बात करते थे. खेत खलियान तक लूटते थे. उससे मुक्त करके भाजपा ने अटल जी के शासन में झारखंड का निर्माण कराया था.
साम्प्रदायिकता, जातिवाद और आदिवासी-गैर आदिवासी का भेदभाव फैला रहा इंडी गठबंधन
डॉ राय ने कहा कि आज चुनाव के मौके पर झारखंड की जनता को संदेश देना चाहता हूं कि हमने झारखंड का निर्माण कराया है तो हमारी विशेष जिम्मेदारी जनता के प्रति है, इसका हमें एहसास है. उस जिम्मेवारी का हम निर्वहन करना चाहते हैं. वर्तमान में जिस प्रकार के राजनीतिक विभाजन का काम हो रहा है, उससे राज्य को बचाने की जरूरत है. एक तरफ फिर से सांप्रदायिकता को बढ़ाने का काम कांग्रेस कर रही है. जातिवाद को फैलाने का काम आरजेडी कर रहा है. आदिवासी और गैर आदिवासी की भावना को भड़काने का काम झामुमो कर रहा है. झारखंड को झारखंडवासियों के लिए सुरक्षित रखने का काम करना चाहिए. सबके हितों की रक्षा करने की बात करनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. झारखंड में सबके मान सम्मान और अधिकार की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी करेगी. इसलिए समाज के सभी वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी का दिल खोलकर कर साथ दें। उन्होंने दावे के साथ कहा कि झारखंड की जनता भाजपाई है. भाजपा झारखंड के लिए समर्पित है. दबे, कुचले और उपेक्षित लोग के लिए भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड अलग राज्य का निर्माण किया है. जो सपना भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा कर रहे हैं. जब भी भाजपा का शासन यहां आया कानून व्यवस्था को कायम किया. भाजपा के शासन में कभी किसी बेटी को हवस के शिकारी ने पेट्रोल का छिड़ककर जिंदा जलाने का काम नहीं किया. भाजपा के शासनकाल में किसी बलात्कारी ने लड़की के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके नहीं फेंके. झारखंड में भाजपा ने नक्सलवाद को समाप्त किया. हिंसा के साए से खेत खलिहान को सुरक्षित किया.
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड की जनता पिछले दिनों को भूली नहीं है. झारखंड में सत्ता बदलते फिर से अपराधी सिर उठा रहे हैं. यह बड़ी संख्या में आते हैं तो नक्सलवाद का चादर ओढ़ लेते हैं. जब छोटे होते हैं तब अपराधिक रूप में काम करते हैं. अपराध मुक्त झारखंड, अधिकार युक्त झारखंडवासी, सामाजिक सम्मान और सामाजिक सौहार्द के वातावरण में राज्य को आगे बढ़ाने के लिए इस चुनाव को हम चुनौती के रूप में ले रहे हैं.
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, अजय साह और प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक भी मौजूद थे.