चक्रधरपुर के चुनावी दंगल में झामुमो का तीर कमान होगा किसके हाथ, लिस्ट की बाट जो रहे हैं नेता
21 अक्टू. 2024
2 min read
0
390
0
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर विधानसभा में चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर संभावित प्रत्याशियों में रस्साकशी देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ चक्रधरपुर विधानसभा से मौजूदा विधायक सुखराम उरांव झामुमो की टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. वहीं कई नेता ऐसे भी हैं जो चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए झामुमो कार्यालय में पार्टी के टिकट का दावेदारी ठोक रहे हैं.
रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय में 51,000/- के पर्ची कटवाकर चक्रधरपुर विधानसभा सीट से टिकट की आस लेकर कई नेता चक्रधरपुर में बैठे हुए हैं. लेकिन इन सब के बीच लोगों की निगाहें दो नेताओं पर टिकी हुई है. पहला मौजूदा विधायक सुखराम उरांव, दूसरा पीपल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर विजय सिंह गागराई. इन दोनों नेताओं को झामुमो के टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जहां एक तरफ डॉ विजय सिंह गागराई लगातार सीएम आवास से लेकर पार्टी कार्यालय तक गणेश परिक्रमा कर रहे हैं. विजय सिंह गागराई खरसावाँ से झामुमो विधायक दशरथ गागराई के भाई भी हैं.
वहीं दूसरी तरफ विधायक सुखराम उरांव चक्रधरपुर में झामुमो की टिकट से नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए अपनी सारी तैयारियां पूरी करके बैठे हुए हैं. उन्हें बस इशारे का इंतजार है. चक्रधरपुर के विधायक ने बीते 21 तारीख को ही नामांकन पर्चा दाखिल करने की तैयारी पूरी कर ली थी. लेकिन पार्टी के द्वारा टिकट बंटवारे का लिस्ट जारी नहीं किए जाने व अन्य कारणों से उन्हें अपना नामांकन कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. विधायक सुखराम उरांव को पूरी उम्मीद है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा उन्हें चक्रधरपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जा रहा है. दोनों नेताओं के अपने अपने दावे हैं. सभी की निगाहें झामुमो केंद्रीय कार्यालय पर टिकी हुई है. किसकी किस्मत का टिकट लगने वाला है यह सिर्फ हेमंत सोरेन और गुरूजी को ही पता है.