राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में कौन कर रहा नफरत का सौदा, शिवराज ने किसके बारे में कहा, पढ़िए खबर में
28 अक्टू. 2024
3 min read
0
2
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सोमवार को झारखंड की गिरिडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी और देवघर विधानसभा से उम्मीदवार नारायण दास के नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलत हुए और दोनों प्रत्याशियों ने शिवराज सिंह की मौजूदगी में नामांकन जमा किया. साथ ही श्री चौहान ने दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया.
सीता और द्रौपदी का अपमान करने वाले समूल नष्ट हुए
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, झारखंड में बहनें अपमानित हो रही हैं, लेकिन हेमंत सोरेन और इरफान अंसारी ये याद रखो कि, एक बहन द्रौपदी के अपमान पर महाभारत हो गया था और कौरवों का वंश सहित विनाश कर दिया गया था. एक सीता माता के अपमान पर रावण का वंश सहित खात्मा हो गया था. मां सीता का अपमान करने वालों का क्या हुआ यह सारी दुनिया जानती है. इसलिए मैं आज कह रहा हूं, बहन बेटियों का अपमान करने वाले जेएमएम और कांग्रेस की पाप की लंका को जलाकर भाजपा के कार्यकर्ता राख कर देंगे और झारखंड में भाजपा के सुशासन का सूर्य उदय होगा.
भाभी के अपमान पर देवर ने साधी चुप्पी
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार के रहते झारखंड कभी भी सुखी नहीं रह सकता है. जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार में आज झारखंड की क्या हालत हो गई है. यहां हर दिन बहनें अपमानित की जा रहीं हैं. बहनों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. राहुल गांधी कहते हैं कि, मैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं और झारखंड में उनकी मोहब्बत की दुकान इरफान अंसारी चला रहे हैं. ये क्या मोहब्बत की दुकान चलाएंगे, बहन बेटियों का अपमान करने वाले असल में नफरत के सौदागर हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि, अभी हमारी बहन सीता सोरेन जी को इरफान अंसारी ने अपमानित करने का काम किया है. सीता सोरेन सम्मानित नेता हैं, शिबू सोरेन जी की बहू हैं, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जी की धर्मपत्नी और यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आदरणीय भाभी है. भाभी को तो हमारे यहां माँ का दर्जा दिया जाता है. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के बारे में अपशब्द कहे और सीता सोरेन जी के देवर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुप्पी साधे बैठे हैं.
झारखंड में कौन आकर बस गया है..?
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं है, विदेशी घुसपैठिए आ रहे हैं. ये सरकार घुसपैठिए लेकर आ रही है, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाती है, उनके आधार कार्ड बनवाती है, क्योंकि वो इनके वोट बैंक है. हमारी आदिवासी बेटियों को भ्रम में डालते हैं, उनसे विवाह किया जाता है, उनके नाम पर जमीन खरीदी जाती है और पंचायत पर कब्जा किया जाता है. शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड वासियों ये चुनाव केवल किसी सत्ता के स्वर्ण सिंहासन पर बैठने का चुनाव नहीं है बल्कि ये चुनाव झारखंड की धरती को बचाने का चुनाव है. संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44% थी, लेकिन अब केवल 28% रह गई है। यहां कौन आकर बस गया है..? कब तक सोते रहोगे..? याद रखना ये बेईमान सरकार फिर से आ गई तो 5 साल में झारखंड को पूरी तरह तबाह और बर्बाद कर देगी. झारखंड में रोटी, माटी, बेटी सुरक्षित नहीं है, यहां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही रोटी, माटी, बेटी को सुरक्षित करेगी, ये भाजपा का संकल्प है.