आपके विधानसभा क्षेत्र में कब है चुनाव ?, देखिए इस सूची में .......
15 अक्टू. 2024
1 min read
0
143
0
उपेंद्र गुप्ता
रांची (Ranchi) : 5 जनवरी 2025 को वर्तमान झारखंड विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है इसलिए नए विधानसभा के लिए भारत चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर 2024 मंगलवार को तारीखों का ऐलान कर दिया. झारखंड के विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा. 13 नवंबर को जहां 43 सीटों पर वोटिंग होगी, वहीं 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. जबकि 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीट है, जिसमें 44 अनारक्षित, 28 आदिवासी आरक्षित और 9 सीट एससी के लिए सुरक्षित है.
राज्य में कुल 2.60 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें महिला- 1.29 करोड़,पुरुष- 1.31 करोड़
नये मतदाता (18-19 वर्ष)- 11.84 लाख से कम, युवा वोटर्स (20-29 वर्ष)- 66.84 लाख से कम,दिव्यांग- 3.67 लाख,85 वर्ष से अधिक वोटर्स- 1.14 लाख,100 वर्ष से अधिक उम्र वाले वोटर- 1706,थर्ड जेंडर- 448 हैं. राज्य में कुल 29,562 मतदान केंद्र है. जिसमें शहरी क्षेत्र- 5,042 और ग्रामीण क्षेत्र में 24,520 बुथ है.
प्रथम और दूसरे चरण में कहां-कहां मतदान होगा, देखिए पूरी सूची ..........
प्रथम चरण ......
13 नवंबर को पहले चरण में 43 विधानसभा में होगा मतदान ....... इसके लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी, 25 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख है और 30 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख है.
कोडरमा, बरकट्ठा, बरही,बड़कागांव, हजारीबाग,सिमरिया,चतरा, बहरागोड़ा,घाटशिला,पोटका,जुगसलाई,जमशेदपुर (पूर्वी),जमशेदपुर (पश्चिम), ईचागढ़,सरायकेला, चाईबासा,मझगांव,जगन्नाथपुर, मनोहरपुर,चक्रधरपुर,खरसावां,तमाड़,तोरपा,खूंटी,रांची,हटिया,कांके, मांडर, सिसई,गुमला, बिशुनपुर,सिमडेगा,कोलेबिरा,लोहरदगा,मनिका, लातेहार,पांकी,डाल्टनगंज,विश्रामपुर,छतरपुर,हुसैनाबाद,गढ़वा,
भवनाथपुर.
दूसरा चरण.....
20 नवंबर को दूसरा चरण में 38 विधानसभा में मतदान होगा. जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगा .. 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी –29 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख और नाम वापसी की अंतिम तारीख 01 अक्टूबर को है........
राजमहल,बोरियो,बरहेट,लिट्टीपाड़ा,पाकुड़, महेशपुर,शिकारीपाड़ा,नाला, जामताड़ा,दुमका,जामा,जरमुंडी,मधुपुऱ,सारठ,देवघऱ,पोड़ैयाहाट,गोड्डा,महगामा
,रामगढ़,मांडू,धनवार,बगोदर,जमुआ,गांडेय,गिरिडीह, डुमरी,गोमिया,बेरमो, बोकारो,चंदनकियारी,सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया,टुंडी, बाघमारा,सिल्ली,खिजरी ...