जल,जंगल,जमीन के मालिक हमलोग और हमें ही जमीन घोटले में भेज दिया जेल – हेमंत सोरेन
23 अक्टू. 2024
2 min read
0
27
0
TVT NEWS DESK
चाईबासा ( CHAIBASA) : कोल्हान के चाईबासा और मनोहरपुर विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी दीपक विरूआ और जगत मांझी के नामांकन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को चाईबासा के बिहारी क्लब मैदान में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया. इस मौके पर दोनों प्रत्याशी के साथ सांसद जोबा मांझी भी मंच पर उपस्थित थीं.
सीएम हेमंत सोरेन ने चाईबासा में चुनावी जनसभा में भाजपा पर जबरदस्त आरोप लगाते कहा कि हम लोगों की सरकार बनने के बाद जब काम करना शुरू किया और अपना हक अधिकार मांगना शुरू किया और लोगों तक लाभ पहुंचाना शुरू किया, तो यह देखकर के हमारे विपक्ष के लोगों का पेट में दर्द हो गया . दो साल साल तक हमको काफ़ी परेशान किया. हम लोग इस जल जंगल जमीन के मालिक हैँ, हम लोग यहां के खतियान धारी लोग हैँ और हमें ही जमीन का घोटाला करने वाला बताता है. झूठा आरोप लगाया और झूठा आरोप से हमको जेल में भी डाल दिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके नेताओं को पैसों के बल पर चुरा लिया और उन्हीं नेताओं के बदौलत जनता के बीच जाकर वोट मांगने का काम भाजपा करेगी.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच लड़ाई
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें जेल तक जाना पड़ा, लेकिन सरकार नहीं गिरी. लेकिन आज यह लोग फिर से प्रयास में है और इसके लिए पूरा देश का ताकत लगा हुआ है. लगभग एक दर्जन मुख्यमंत्री यहां पर हमारे विरोध में खड़े हैं. देश का प्रधानमंत्री भी हमारे विरोध में खड़े है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच में चुनावी जंग का बिगुल फुंक चुका है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार और दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा और महागठबंधन की सरकार है. एक तरफ पूंजीपतियों की सरकार दूसरी तरफ आदिवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब, गुरुवा किसान और मजदूरों की सरकार है. आदिवासी मुख्यमंत्री की सरकार को गिराने के लिए 5 साल तक मेहनत करते रहे लेकिन गिरा नहीं सके. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार इस राज्य में ज़ब थी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार चारों तरफ लाठी, गोली सांप्रदायिक दंगे, तरह-तरह के अत्याचार हो रहा था. लोगों का भूख से मरना जारी था, बेरोजगारों का पहाड़ खड़ा करना यही सब चलता रहा.
सरकार बनने पर एक लाख हर महीने देंगे
उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है हम फिर से सरकार में आयें तो 5 साल के अंदर आप सब के खाते में एक एक लाख रूपये पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आप लोगों का बिजली का बिल माफ हुआ और 200 यूनिट बिजली भी फ्री कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई आसमान छू रहा है. यह सारा चीज केंद्र सरकार के कारण हो रहा है, उन्होंने कहा कि हमने विकास के साथ सामाजिक व्यवस्था को भी मजबूत करने का कम किया है. मानकी-मुंडा, डाकुवा की सम्मान राशि बढ़कर हमने 2 गुणा करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से 13 अक्टूबर को झामुमो के पक्ष में वोट करने की अपील