38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान, पहली बार वोट करेंगे 57 कुष्ट रोगी
19 नव. 2024
2 min read
0
17
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : राज्य विधानसभा के दूसरे चरण के लिए बुधवार 20 नवबंर को मतदान किया जाएगा. राज्य के कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. उन्होंने कहा कि मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी दी और मतदातों से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता सपरिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान केंद्र जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करें. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. वहीं महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होंगे. जबकि, युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आचार संहिता उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, उनपर तत्परता से मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 90 केस दर्ज कर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने पत्रकार वार्ता में आये सवालों का जवाब देते हुए पत्रकारों से भी अपील की कि उनके सामने भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले आते हैं, तो वे निर्वाचन आयोग के साथ उसे साक्ष्य समेत साझा करें, निर्वाचन आयोग नियमानुसार कार्रवाई सुनीश्चित करेगा.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है.
स्नेहपुर में मतदाता पहली बार करेंगे मतदान कुष्ठ पीड़ित
भारत निर्वाचन आयोग के नारे "नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड" को चरितार्थ कर रहा है जामताड़ा का हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर सामुदायिक भवन का मतदान केंद्र (362 "क") . मिहिजाम स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए सहायक मतदान केंद्र के रूप में इस मतदान केंद्र को विधानसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित किया गया है.
द्वितीय चरण के मतदान में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14218 है. जिसमें इस अतिरिक्त विशेष मतदान केंद्र को बूथ संख्या 362 से ही अलग करते हुए "362 क" के रूप में गठित किया गया है. इस प्रकार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14218 से बढ़कर 14219 हो गयी है.
मतदान केंद्र संख्या 362 "क" स्नेहपुर सामुदायिक भवन, हांसीपहाड़ी में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के सुगम मतदान हेतु मतदान पदाधिकारी, सुरक्षा बल, मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के अलावा वॉलिंटियर भी मौजूद रहेंगे, जो उन्हें सुगमता से मतदान कराने में मददगार होंगे.