top of page

हेमंत राज में भ्रष्टाचारी मालामाल और जनता बदहाल : सुदेश महतो 

16 नव. 2024

3 min read

0

1

0

 




TVT NEWS DESK


मांडू ( MANDU) : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने मांडू और गोमिया विधानसभा में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में राज्य सरकार पर हमला किया. सुदेश ने कहा कि सरकार को राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है. इन्होंने पांच साल में राज्य के भविष्य को बर्बाद कर दिया है. बालू, पत्थर, कोयला, जमीन लूट इनकी प्राथमिकता रही है. हेमंत राज में भ्रष्टाचारी मालामाल और जनता बदहाल है. सरकार ने युवाओं के सपनों को बेचने का काम किया है. इनकी कुव्यवस्था ने हमारे कई नौजवानों की जान ले ली सरकार ने अपनी गलती सुधारने के बजाय उस पर सिर्फ राजनीति की है.

 

 

जनता के साथ सरकार ने किया विश्वासघात

सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है. लोगों को अपनी छोटी से छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है. अफसर राज को समाप्त कर जनता का राज स्थापित करने की हमारी तैयारी है.

 निर्मल महतो ने बिना किसी पद पर रहते हुए जनता की निरंतर सेवा की है उनके हर सुख दुःख में उनके साथ खड़े रहे हैं. जनता से सेवा कराने नहीं हम जनता की सेवा करने आये हैं. मांडू विधानसभा की जनता इस बार एनडीए को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने को तैयार है.

 

रामगढ़ जिला में शामिल होगा डाड़ी प्रखंड

मौके पर एनडीए उम्मीदवार निर्मल महतो (तिवारी महतो) ने कहा कि जनता ने एक परिवार पर लगातार विश्वास किया लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया. जनता आज भी सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही है. जनता की सभी समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है. जनता का आशीर्वाद मिलते ही विकास के कई कार्य किए जाएंगे. हमारा संकल्प मांडू में मेडिकल तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना के साथ ही क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाना है. साथ ही लोगों की वर्षों की मांग और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिला में शामिल किया जाएगा.

 गोमिया के एनडीए उम्मीदवार लंबोदर महतो ने कहा कि पदयात्रा में हज़ारों की संख्या में शामिल हुए लोगों के प्यार ने बतला दिया है कि गोमिया की जनता का भरोसा एनडीए के साथ है. जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के हर गांव-हर कस्बे में जनता का स्नेह प्राप्त हो रहा है.




 

 

दूसरी तरफ सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने डुमरी विधानसभा में मोर्चा संभाली. नेहा ने कहा कि जनता ने लगातार जेएमएम को अपने और क्षेत्र के विकास के लिए अपना बहुमूल्य मत दिया, लेकिन इन्होंने इस क्षेत्र को विकास के लिए तरसा दिया है. जनता अब इनके झूठे वादों के जाल में फंसने वाली नहीं है. जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी और उनके परिवार के संघर्ष और लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता को करीब से देखा है.

जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव के संकल्प के साथ सत्ता में आई सरकार ने लोगों के लिए कोई काम नहीं किया. भ्रष्टाचार, पेपर लीक, खनिज संपदाओं की लूट इस सरकार की प्राथमिकता रही है. एनडीए सरकार ने महिलाओं को जमीन का मालिक बनाने और आर्थिक मजबूती देने के लिए एक रुपए में जमीन रजिस्ट्री का अधिकार दिया था, जिसे इस सरकार ने बंद कर दिया है. एनडीए सरकार आते ही इस योजना को लागू किया जाएगा.

 

महिलाओं को सम्मान देने का काम एनडीए ने पहले भी किया है और आगे भी करेगा. हमारा संकल्प है कि शहरी क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए सभी सुविधाओं से युक्त वर्किंग महिला होस्टल का निर्माण कराना है. इसके निर्माण से काम करने वाली महिलाओं को काफी सहूलियत होगी. महिला सुरक्षा के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक महिला थाना की भी स्थापना की जाएगी.

 

मौके पर एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी ने कहा कि डुमरी की जनता का विश्वास एनडीए के साथ है. जनता जानती है कि क्षेत्र का विकास एनडीए सरकार में ही संभव है. डुमरी विधानसभावासी मेरे परिवार के सदस्य हैं इनकी सेवा के लिए दिन रात क्षेत्र में रही हूं. अपनों के आशीर्वाद से डुमरी को विकसित बनाने की तैयारी है. सिल्ली मॉडल के आधार पर डुमरी में भी विकास कार्य किए जाएंगे.

 

16 नव. 2024

3 min read

0

1

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page