राजापारम में आदिवासी संस्कृति एवं कला नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,नृत्य मंडली को डॉ विजय ने पुरस्कृत किया सम्मानित
15 नव. 2024
1 min read
0
3
0
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड के लाण्डुपोदा पंचायत के राजापारम डोमगोडा में शुक्रवार को आदिवासी मूलवासी एकता मंच द्वारा आदिवासी संस्कृति एवं कला नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई थे. नृत्य प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया. जिसमें तुरतुंग मोंडो नकटी, दुलुई लुईसी चक्रधरपुर तथा भूमिज समाज नृत्य मंडली शामिल थे.
जिसमें सभी नृत्य मंडली को आदिवासी मुलवासी एकता मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अंधविश्वास ,मानव अधिकार संरक्षण, महिला सशक्तिकरण एवं आदिवासी सभ्यता व संस्कृति पर विचार प्रकट किया. उन्होने कहा कि आदिवासीयों का संस्कृति एवं कला समाज में धीरे धीरे विलुप्त हो रही है. विलुप्त होती संस्कृति को बचाने कि जरूरत है.
इसलिए गांव गांव में आदिवासी संस्कृति एवं कला नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होनी चाहिये. कलाकारों को बढ़ावा देने के लिये हर संभव मदद करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुण्डा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इसके अलावे चक्रधरपुर विधानसभा के आदिवासी मित्र मंडल चक्रधरपुर, प्रखंड कार्यालय के समीप , सिमीदिरी पंचायत के लोवासाई-बंदासाई, बाईपीड़ गांव, टोयोबो, झरझरा, टोकलो, डोमगोड़ा, नकटी स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा के मूर्ति पर भी माल्यार्पण किये।
मौके पर मुख्य रूप से मानकी नरेश बानरा, मार्टिन हेम्ब्रम, हरि कांडेयांग, सिरका पुर्ती, जयपाल हेम्ब्रम समेत काफी संख्या मे लोग मौजुद थे.