जमकर मलाई मारो का नया नाम राजनाथ सिंह ने किसे दिया, जानिए इस खबर में
5 नव. 2024
1 min read
0
22
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI ) : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रांची के रातू मेंएक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो, कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में भाजपा के तीन सीएम बनें, लेकिन किसी पर कोई घोटाले का आरोप नहीं लगा, ना ही कोई जेल गया.
भाजपा के तीन सीएम बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास पर किसी भी तरह की गड़बड़ी का आरोप नहीं लगा. लेकिन झामुमो सीएम हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाला का आरोप लगा और जेल भी गए, उनके मंत्री और कई अधिकारी भी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. झामुमो ने झारखंड को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. इनके लिए सत्ता का मतलब जमकर मलाई खाना है. इसलिए झामुमो को जमकर मलाई मारो पार्टी कहना सही होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी शक्तिशाली रॉकेट है, जो झारखंड को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. झारखंड से हमारा आत्मीयता का रिश्ता रहा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि झारखंड के विकास में
झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास के तीन ब्रेकर की तरह काम कर रहे हैं. जबकि झारखंड के विकास में योगदान दिया है और
बीजेपी ने ही सबसे अधिक आदिवासियों का सम्मान किया है. आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. बिरसा जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. 62 हजार आदिवासी गांव के लिए अलग से योजना बनाई गई है. सभी तरह से आदिवासियों की चिंता की जा रही है.