top of page

​पश्चिम सिंहभूम के गुदड़ी और बंदगाँव सीमावर्ती क्षेत्र में तीन फेरीवालों की हत्या से मची सनसनी, तीनों फेरीवाले थे बिहार के रहनेवाले, लाटरी करवाकर बेचते थे गाँव में सामान

9 अक्टू. 2024

2 min read

0

27

0



बंदगाँव: पश्चिम सिंहभूम में तीन लोगों की हत्या से सनसनी फ़ैल गयी है. पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी थानाक्षेत्र में तीन फेरीवालों की हत्या कर दी गयी है. यह घटना गुदड़ी और बंदगाँव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र कमरोड़ा पंचायत के जतरमा गाँव की बताई जा रही है. इधर पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने भी मंगलवार को घटना की सूचना पर इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया.


बता दें की जिस जगह इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है वह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. गुदड़ी थाना क्षेत्र का यह काफी घना जंगली ईलाका है. जानकारी के मुताबिक मृतक सभी फेरीवाले बिहार के शिवहर और मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. तीनों पश्चिम सिंहभूम के बंदगाँव में एक किराये के मकान में रहते थे. और आसपास के ग्रामीण ईलाकों में लाटरी करवाकर सामान बेचते थे. इसी क्रम में चार फेरीवाले बीते शनिवार को दो मोटरसाइकिल में सवार होकर बंदगाँव और गुदड़ी सीमावर्ती क्षेत्र के कमरोड़ा पंचायत के जतरमा गाँव सामान बेचने गए थे. इसी दौरान फेरीवालों के साथ ग्रामीणों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी.



देखते देखते बात इतनी बढ़ गयी की ग्रामीणों ने चारों को बंधक ब्नानाकर पीटना शुरू कर दिया. इस बीच एक फेरीवाला किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला. जबकि तीन फेरीवाले ग्रामीणों के चंगुल में ही फंसे रहे. तीनों फेरीवालों को लाठी डंडे और पत्थर से कूच कर तब तक मारा गया जबतक उनकी जान नहीं निकल गयी. तीनों फेरीवालों की हत्या के बाद उनकी लाश को जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया गया.


इस दौरान ग्रामीणों के चंगुल से भाग कर निकले एक फेरीवाले ने बंदगाँव थाना जाकर घटना की सूचना दी. मामला पश्चिम सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर के संज्ञान में आने के बाद तीन थाना की पुलिस की एक टीम बनायीं गयी. सोनुआ, गुदड़ी और बंदगाँव थाना की पुलिस को लापता तीनों फेरीवालों की तलाश में लगाया गया. मंगलवार को पुलिस ने तीनों की सड़ी गली लाश घटना स्थल से दूर जंगल की झाड़ियों से बरामद कर लिया है. तीनों फेरीवालों की हत्या के पीछे मूल कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इधर पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.        

9 अक्टू. 2024

2 min read

0

27

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page