top of page

हेमंत सरकार में मनरेगा, अवैध खनन और शराब में हजारों करोड़ का घोटाला  - अमित शाह

12 नव. 2024

2 min read

0

13

0



 

TVT NEWS DESK


धनबाद (DHANBAD ) : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोर पकड़ने लगा है. मंगलवार को केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह ने धनबाद के झरिया और बाघमारा में विशाल जनसभा को संबोधित किया. शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, आने वाली 20 तारीख को आपका एक वोट झारखंड का भविष्य तय करने वाला है. उन्होंने कहा कि, झारखंड की जनता को तय करना है, अपना घर भरने वाली झामुमो सरकार चाहिए या फिर लखपति दीदी बनाने वाली भाजपा सरकार चाहिए.


मनरेगा और अवैध खनन में एक-एक हजार करोड़ का घोटाला

केंद्रीय गृह मंत्री ने झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी की गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश में 1 हजार करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला, 1 हजार करोड़ रुपए का खनन घोटाला और हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया गया. गृह मंत्री ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेताओं के घर 350 करोड़ रुपए पकड़े जाते है, उसके बाद 35 करोड़ पकड़े जाते हैं. ये पैसा झारखंड की गरीब जनता है, लेकिन हेमंत सरकार इस पर चुप्पी साध लेती है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दो, भ्रष्टाचार और लूट करने वाले लोगों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे. इसके साथ ही लूटा गया पैसा वापस झारखंड की तिजोरी में जमा किया जाएगा. 

 



मुस्लिमों को आरक्षण किसी कीमत पर नहीं देने देंगे

देश के गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है. कांग्रेस देश के पिछड़ों,दलितों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करके मुस्लिमों को देना चाहती है. लेकिन जब तक भाजपा का एक भी विधायक है हम मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देने देंगे. शाह ने कहा कि, कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 वापस लाना चाहती है, लेकिन जब तक भाजपा है कांग्रेस की चौथी पीढ़ी भी 370 वापस नहीं ला सकती है. कांग्रेस ने 70 सालों तक देश पर राज किया और अयोध्या में श्री राम मंदिर को बनने से रोककर रखा. लेकिन भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पांच सालों में ही अयोध्या में राम मंदिर बनाकर प्राण प्रतिष्ठा भी करने का काम किया.


भाजपा की गारंटी पत्थर की लकीर

लेकिन भाजपा झारखंड के लिए अपने संकल्प लेकर आई है, भाजपा की गारंटी पत्थर की लकीर होती है. गृह मंत्री ने कहा कि सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना लागू की जाएगी. इसके तहत हर महीने 2100 रुपए बहनों के बैंक अकाउंट में भेजने का काम करेंगे.  प्रदेश की माताओं-बहनों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, साथ ही एक साल में 2 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. युवाओं को 2 हजार रुपए महीना भत्ता दिया जाएगा. किसानों के धान की फसल को 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा. वृद्ध-दिव्यांग औऱ विधवा पेंशन 2500 रुपए महीना दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि, प्रदेश के युवाओं की रोजी-रोटी घुसपैठिए ले जाते है.

 

उन्होंने कहा कि, हेमंत सरकार ने युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, झारखंड में इस बार कमल खिलाना है.

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page