बेटी, रोटी और माटी की बात करने वाले ही झारखंड लूटने आते हैं – हेमंत सोरेन
12 नव. 2024
2 min read
0
36
0
TVT NEWS DESK
बोकारो ( BOKARO ) : सीएम हेमंत सोरेन ने भी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए धनबाद, बोकारो जिले के चंदनक्यारी,बेरमो,निरसा और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार किया, इस दौरान सीएम ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया. सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता गुजरात, महाराष्ट्र, असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा से यहां वोट मांगने आए हैं. ये नेता यहां क्यों आते हैं. यहाँ आकर ये लोग बेटी, रोटी और माटी की बात करते हैं, जबकि असल में वे इन्हीं चीजों को लूटने के लिए यहां आते हैं.
मैं जो बोलता है वो करता है, हम जुमला नहीं बोलते
हेमन्त सोरेन ने रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा हेमन्त सोरेन जो बोलता है वो करता है, वादा निभाता है. हम कोई झूठ और जुमला नहीं बोलते. 20 वर्ष में किसने आपके बोझ को कम किया? किसी ने नहीं. महागठबंधन की सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कर, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर, सभी को पेंशन देकर, महिलाओं को सम्मान देकर, बच्चियों को शिक्षा में मदद कर आपके बोझ को कम किया. हेमंत सोरेन ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही सरकार थी, जिसने लोगों को हाथ में राशन कार्ड लेकर सड़क पर दौड़ने और मरने के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा, इनके कार्यकाल में किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को मजबूर हो गए थे. 2019 से पहले लगभग 10 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन हमारी सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए कदम उठाए. झारखण्ड के लाखों किसानों का दो लाख रुपये तक का ऋण माफ किया.
डबल इंजन की सरकार में कभी पहले चुनाव नहीं हुआ
हेमंत सोरेन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कभी ऐसा नहीं हुआ कि समय से पूर्व चुनाव हुआ हो. जब आदिवासियों मूलवासियों की सरकार बनी, तो हमारे विरोधियों को यह नहीं भा रहा था कि झारखण्ड में आदिवासियों मूलवासियों की सरकार रहे, इसलिए उन्होंने समय से पहले चुनाव करा दिया. इन व्यापारियों को नहीं भाया कि कोई आदिवासी दलित उनकी बराबरी में आकर खड़ा हो सके. केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों को अपने तरीके से नचाती है, अपने तरीके से आदेश देते हैं.