झारखंड की अस्मिता और भविष्य के लिए यह चुनाव अहम : सुदेश महतो
25 अक्टू. 2024
2 min read
0
53
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली विधानसभा से शुक्रवार को अपना नामंकन भरा. नामांकन से पूर्व मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से समाहरणालय भवन तक पदयात्रा का आयोजन हुआ,जिसमें असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा समेत आजसू के हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल हुए. पदयात्रा से पूर्व सुदेश कुमार महतो ने बापू वाटिका स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के प्रणेता गांधी जी के सामने सिर झुकाकर झारखंड में लोकतंत्र की सुरक्षा और सिल्ली विधानसभा की समृद्धि का आशीर्वाद लेने आएं हैं।
मैं सिल्ली की जनता को और जनता मुझे जानती है
पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सिल्ली विधानसभा की जनता विकासवादी है. हम जनता को जानते हैं वो हमें समझते हैं. हमारा काम ही हमारी पहचान है. हमने क्षेत्र को विकास के सभी मानकों पर स्थापित किया है. जनता का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने और सिल्ली विधानसभा को विकसित बनाने के संकल्प के साथ नामांकन किया है. यह चुनाव झारखंड की अस्मिता और भविष्य के लिए अहम है. एनडीए अपनी एकजुटता से राज्य को विकास पथ पर लेकर जाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा राज्य के विकास का आधार है. सिल्ली की पहचान आज पूरे राज्य में विकास के मॉडल के रूप है. शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचनाओं, खेल समेत हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं.
नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि पदयात्रा में शामिल यह जनसैलाब बता रहा है कि सिल्ली में सुदेश महतो और झारखंड में एनडीए की जीत सुनिश्चित है। एनडीए पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है।