top of page

भाजपा में भगदड़, झामुमो का कुनबा हुआ मजबूत, परिवारवाद टिकट बंटवारे से भाजपाइयों में फूट 

21 अक्टू. 2024

1 min read

0

116

0



NEWS DESK RANCHI

रांची: भाजपा ने पहले लिस्ट जारी की और यहाँ झामुमो का कुनबा मजबूत होता नजर आ रहा है. सोमवार को भाजपा के कई प्रमुख नेताओं ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है.



झामुमो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है की झामुमो के निति-सिद्धांत, पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के मार्गदर्शन एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा की पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक लुईस मरांडी, पूर्व विधायक घाटशिला लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक बहरागोड़ा कुणाल षाड़ंगी, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महली, पूर्वी सिंहभूम के भाजपा जिलाध्यक्ष बारी मुर्मू, भाजपा नेता बास्को बेसरा झामुमो में शामिल हुए हैं. हेमंत सोरेन ने सभी झामुमो का अंगवस्त्र पहना कर उन्हें पार्टी में स्वागत किया.



मौके पर मुख्य रूप से गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय एवं बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती मौजूद थे. झामुमो में भाजपा के बड़े नेताओं के शामिल होने से फ़िलहाल झामुमो का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वाभी भाजपा पर परिवारवाद का आरोप भी तेज पकड़ रहा है. भाजपा के कई नेता कार्यकर्ता पत्नी, बहु, बेटा को टिकट दिए जाने से नाराज हैं. जिसका पूरा फायदा फिलहाल झामुमो को मिलता नजर आ रहा है.   

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page