.... तो खतरे में पड़ जाएगी होली, दिवाली और जन्माष्टमी जैसे त्यौहार- मोहन यादव
8 नव. 2024
2 min read
0
35
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लातेहार के बालूमाथ और पलामू के पांकी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जमकर हमला बोला. यादव ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद ने लोकतंत्र के अधिकारों की हत्या कर दी है. आजादी के बाद से कांग्रेस में एक ही परिवार ने कब्जा कर लिया है. ये सभी असली गांधी के वंशज नहीं है.
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक गरीब परिवार से निकलकर ‘सबका साथ- सबका विकास’ के नारे के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री अपने कर्मों से जेल गए।प्रदेश की जनता को धोखा देकर एक हजार करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला किया. इसके बाद एक हजार करोड़ का खनिज संपदा का घोटाला किया.
बेशर्मी से जनता बीच जाकर वोट मांग रहे है हेमंत
मप्र के सीएम ने कहा कि, मुख्यमंत्री करोड़ों के घोटाले करने के बाद जेल गए, लेकिन जेल से आने के बाद भी वोट बड़ी बेशर्मी से जनता बीच जाकर वोट मांग रहे है. लेकिन इस बार प्रदेश की जनता हेमंत सरकार के सभी पूराने पापों का हिसाब चुकता करेगी. कांग्रेसी और उनके सहयोगी दलों को झूठ बोलने में महारत हासिल है,लेकिन इस बार झारखंड में सुर्यदेव का उजाला प्रदेश के अंधकार को पूरी तरह से खत्म कर देगा.
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई जी ने झारखंड राज्य का गठन किया था, वाजपई जी ने कहा था कि एक दिन झारखंड प्रदेश अपनी खनिज संपदा और सभी वर्गों के संपूर्ण विकास के साथ देश का नंबर वन राज्य बनेगा. लेकिन दुर्भाग्य से यहां बेईमानों की सरकार आ गई, जिसने सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम किया है.
चुनाव के बाद प्रदेश में एक नया सवेरा होगा
डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि, चुनाव के बाद प्रदेश में एक नया सवेरा होगा. जिसके बाद देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश, देश का नंबर वन राज्य बनेगा. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भाजपा गोगो दीदी योजना लेकर आई है. हमारे संकल्प पत्र में भाजपा की गारंटी नहीं है, ये मोदी जी की गारंटी है. भाजपा जो वादे करती है, उनको पूरा करती है.
कांग्रेस और झाममो ने रांची को कराची बना दिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलामू के पांकी में आयोजित जनसभा के दौरान अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सनातनी दृष्टिकोण को लेकर चल रही है. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई जी ने झारखंड राज्य बनाकर दिया, जिसकी राजधानी रांची बनाई। लेकिन प्रदेश के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस और झाममो ने रांची को कराची बना दिया है. उन्होंने कहा कि, मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि भाजपा की सरकार बनाकर रांची के गौरव को फिर से लौटाना है.