top of page

जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम : सुदेश महतो

13 नव. 2024

3 min read

0

15

0



 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI)  : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली के पतराहातू में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और राज्य की अस्मिता को खतरे में डाला है. झूठ की बुनियाद पर पांच साल चली सरकार कुशल नेतृत्व के अभाव में योजनाओं को गांव तक पहुँचाने, गरीबों के जीवन में सुधार लाने, महिलाओं को सुरक्षा देने में, युवाओं के भविष्य को संवारने में विफल रही है. जनता को केवल गुमराह करना हेमंत सरकार का काम है.

 

 






नौकरी और बेरोजगारी भत्ता के सवाल से भाग रहे हेमंत  

 

आजसू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता के सवाल से भाग रहे हैं. डेवलपमेंट और जन आकांक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन होने पर सरकार के कार्यकाल को एक भी नम्बर प्राप्त नहीं होंगे. यह सरकार किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई. सास, ससुर का पेंशन चार महीने से रोक कर बहु को पैसा देने का काम कर रही है सरकार. बिजली बिल माफ करने की बात वाली सरकार लोगों को महीने में 200 यूनिट बिजली ही नहीं दे पाई, तो बिल माफ करने की बात कोसों दूर है.

 

सिल्ली की जनता सुदेश को रिकॉर्ड वोटों से जिताएगी: हिमंता

 

जन आशीर्वाद सभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि राज्य के आंदोलनरत युवाओं पर हेमंत सरकार ने लाठियां बरसाई हैं. सिल्ली के युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली है और न ही बेरोजगारी भत्ता मिला है. इस सरकार की बदहाली ने उत्पाद सिपाही की दौड़ में शामिल युवाओं की हत्या की है. युवाओं में आक्रोश है. सुदेश महतो ने सिल्ली का विकास किया है इसलिए जनता का विश्वास और भरोसा एनडीए के साथ है. आने वाले दिनों में इन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. सिल्ली की जनता सुदेश महतो को एक लाख से अधिक मत देकर विजयी बनाएगी.

 

सभा में पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल, सिंह, सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ, गौतम कृष्णा साहू, सुशील महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी, जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र नाथ बड़ाइक, उपप्रमुख आरती देवी,

 




 

 

हेमंत सरकार ने जनता को सिर्फ छला है : नेहा महतो

 

आजसू अध्यक्ष की धर्मपत्नी नेहा महतो ने डुमरी विधानसभा अंतर्गत नावाडीह प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में आयोजित जनसंपर्क पदयात्रा कार्यक्रम शामिल हुई. इस मौके पर एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और हजारों लोगों की उपस्थिति रही. नेहा महतो ने कहा कि युवाओं को 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को चूल्हा खर्च, नियोजन और स्थानीय नीति समेत 400 वादों के साथ सत्ता में आई हेमंत सरकार ने जनता को सिर्फ छला है. वादाख़िलाफियों का रिकॉर्ड बनाने वाली इस सरकार की विश्वसनीयता पर जनता सवाल उठा रही है. राज्य को वापस विकास के रास्ते पर लाने के लिए एनडीए सरकार जरूरी है.

 

 

डुमरी की जनता का आशीर्वाद यशोदा देवी और एनडीए के साथ है। हमारा संकल्प डुमरी विधानसभावासियों की हर समस्या का समाधान करना है। यहां की जनता पिछली बार जो कमी रह गई थी उस कमी को दूर करने और एनडीए को जिताने के लिए कृतसंकल्पित है। जनता के भरोसे के अनुरूप एनडीए की सरकार कार्य करेगी। झारखंड आंदोलनकारी स्व. दामोदर महतो ने इस क्षेत्र और क्षेत्रवासियों के विकास के लिए जो सपने संजोये थे उन्हें जनता के साथ और सहयोग से हम पूरा करेंगे.

 

मौके पर यशोदा देवी ने कहा कि सरकार ने डुमरी के युवाओं को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए पलायन करने को मजबूर कर दिया है. यहाँ के युवाओं को न रोजगार मिला और न ही बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की गई. गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नए डिग्री कॉलेज और डुमरी प्रखंड में एक पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना हमारा संकल्प है. डुमरी विधानसभा का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है.

 

 

 

13 नव. 2024

3 min read

0

15

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page