top of page

केद्रीय गृह मंत्री ने ही कर दिया चुनावी परीक्षा का पेपर लीक, क्या है मामला ? पढ़िए खबर में

14 नव. 2024

2 min read

0

82

0



 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गिरिडीह, गांडेय और डुमरी में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि झामुमो- कांग्रेस- राजद राज्य को एटीएम समझ रही है. लेकिन एनडीए की सरकार बनने पर यहां विकास के काम होंगे. शाह ने कहा, हेमंत सरकार केंद्र की योजना लागू करने की बजाय घुसपैठियों को बसाने में जुटी है. लेकिन झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनते ही विकास की रफ्तार पकड़ लेगी.

 

मोदी सरकार में नक्सलियों पर कसा शिकंजा

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, झारखंड लंबे समय तक नक्सलवाद से जूझ रहा था, यहां नक्सली लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहे थे. नक्सलवाद ने झारखंड को तबाह करने में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन मोदी सरकार आते ही नक्सलियों पर शिकंजा कस गया. उन्होंने कहा 10 साल के शासन में हमने नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है. छत्तीसगढ़ हो या झारखंड हर जगह नक्सली अब अंतिम सांसें गिन रहे हैं.

 





झारखंड में भाजपा की बना रही सरकार


केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि पहले चरण का मतदान यहां हो गया है, 43 सीटों पर झारखंड की जनता ने वोटिंग की है. मैं आपको अभी रिजल्ट बता दूं, शाह ने कहा मंच से कहा कि, आप लोग कह रहे हैं तो मैं पेपर लीक कर देता हूं. पहले चरण में जेएमएम का सूपड़ा साफ हो गया है, बीजेपी की सरकार भारी मतों से आ रही है.

 उन्होंने कहा कि घुसपैठिए झारखंड में आकर बच्चियों से शादी करके उनकी जमीन हड़प लेते हैं. कमल-फूल की सरकार बना दो, यहां इंसान क्या परिंदा भी पैर नहीं मार पाएगा. कोई घुसपैठी नहीं घुस पाएगा. हम ऐसा कानून लेकर आएंगे जिन्होंने आदिवासियों की जमीन हड़पी है, वो वापस करनी पड़ेगी. अगर आसानी से नहीं करते हैं तो उल्टा लटकाकर उसे सीधा करने का काम भी करेंगे.

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page