खुली रह गयी रेल फाटक, तेज रफ़्तार में पैसेंजर ट्रेन ने ट्रक को मारी टक्कर
19 नव. 2024
1 min read
0
271
0
देवघर: देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को मधुपुर-जसीडीह रेल खंड पर झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन ने रेल फाटक से पार हो रही एक ट्रक को टक्कर मार दी। रेलवे फाटक खुला रहने के कारण यह हादसा हुआ जिसमें ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।
वहीं ट्रेन के कई बोगियां भी रेल इंजन सहित पटरी से उतर गयी। हादसे में ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी पाकर रेलवे, आरपीएफ और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना के कारण मधुपुर-जसीडीह रेलखंड बाधित है कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों में फंसी हुई है। क्षतिग्रस्त ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने और क्षतिग्रस्त रेल पटरी को दुरुस्त करने का काम भी जारी है। बताया जा रहा है की रेल फाटक के रेलकर्मी की लापरवाही यह हादसा हुआ है। ट्रेन आने की सिग्नल के बावजूद रेल फाटक खुला रख दिया गया और तेज रफ़्तार ट्रेन ट्रक से टकरा गयी।