सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जीत की शुभकामना व बधाई देने का सिलसिला जारी, कई वरीय अधिकारी, विधायक,नेता और आमलोगों ने की भेंट
30 नव. 2024
1 min read
0
27
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात करने का सिलसिला लगातार जारी है, आज भी उनके कांके स्थित आवास पर वरीय अधिकारियों से लेकर विधायक और बड़ी संख्या में आम लोगों ने भेंट की और भारी जीत और चौथी जीत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में प्रधान सचिव राहुल पुरवार, एडीजी प्रिया दुबे ,एडीजी टी० कांडासामी, डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, एसपी रामगढ़ अजय कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की.
मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक राधाकृष्ण किशोर, विधायक हफीजुल हसन अंसारी, विधायक राजेश कच्छप एवं पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इसके आलावा राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.