top of page

नई पीढ़ी की तकदीर और तस्वीर हर हाल में बदलेंगे, सीएम ने सीएम ने दोहराया अपना वादा

7 दिस. 2024

1 min read

0

19

0



TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक बार फिर अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि हमारी सरकार शहर नहीं बल्कि गाँव से चलने वाली सरकार है. हमारी सरकार आने वाली पीढ़ियों का तकदीर एवं तस्वीर कैसे बदल सकें, अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कैसे उत्पन्न कर सकें, इसके प्रति  संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है. शनिवार को रांची स्थित अपने आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों को संबोधित करते हुए कहा. इस मौके पर उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.




आप सबों ने आँख, नाक और कान बनकर साथ दिया – सीएम  

 

विगत कार्यकाल में राज्य सरकार द्वारा पोषण सखी के पुनर्बहाल के निर्णय पर हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति पोषण सखी दीदियों ने आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया. जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आपके हक-अधिकार को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. आप सभी पोषण सखी दीदियां सरकार की आँख, नाक और कान बनकर साथ दिया है. आने वाला नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आए. आपका परिवार सुख-समृद्धि के साथ जीवन व्यतीत करे, यही कामना करता हूं.




सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं की सरकार है. आप सभी का कर्तव्य है कि आप ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य को अंजाम देंगे.

7 दिस. 2024

1 min read

0

19

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page