top of page

बंदगांव प्रखंड के जलमय गांव के पास टाटा मैजिक सवारी गाड़ी व बाइक में टक्कर, बाइक सवार एक युवक की मौत

10 अक्टू. 2024

1 min read

0

2

0



बंदगाँव: बुधवार को बंदगांव प्रखंड के जलमय गांव के पास टाटा मैजिक सवारी गाड़ी व बाइक के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना दोपहर 1:00 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बंदगांव प्रखंड अंतर्गत पारिया गांव निवासी 28 वर्षीय चाचा सुखराम ओड़ेया एवं 22 वर्षीय भतीजा सोमा ओड़ेया बाइक में सवार होकर बंदगांव प्रखंड के साप्ताहिक हाट बाजार करने जा रहे थे. इस दौरान जलमय गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक सवारी गाड़ी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार चाचा सुखराम ओडेया की घटनास्थल पर मौत हो गई.




जबकि भतीजा सोमा ओड़ेया गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सोमा को इलाज के लिए खूंटी भेज दिया गया. जबकि मृतक चाचा सुखराम का शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. इधर सूचना पाकर परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम करने के बाद सुखराम की शव को परिजनों के हवाले कर दिया और आगे की कार्रवाई में जुड़ गई.

10 अक्टू. 2024

1 min read

0

2

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page