सुखराम पर संस्पेंस खत्म, किया नामांकन,खराब मौसम में भी उमड़ी समर्थकों की भीड
25 अक्टू. 2024
2 min read
0
39
0
TVT NEWS DESK
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ): चक्रधरपुर के नरिव्तमान झामुमो विधायक सुखराम उरावं पर मंडरा रहा संस्पेंस पूरी तरह से समाप्त हो गया है. टिकट मिलने के बाद सुखराम ने अपने अंदाज में शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. इस मौके पर उनके साथ झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम सहित अन्य झामुमो नेता मुख्य रूप से मौजूद थे. सुबह 11:00 बजे विधायक सुखराम उराँव अपने बनमालीपुर आवास से चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय को निकले. इस दौरान चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भगवान बिरसा मुंडा का आशीर्वाद प्राप्त किया और उसके बाद चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी के समक्ष अपना नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन परचा दाखिल करने के बाद जब विधायक सुखराम उराँव अनुंडल कार्यालय से बाहर निकले तो उनके समर्थक और झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह
सुखराम के नामांकन के बाद उनके समर्थकों और झामुमो कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा . लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद समर्थक और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों गानों की धुन पर नाचते गाते हुए एक रैली निकाली. रैली में लोगों ने जमकर सुखराम उराँव के समर्थन में नारेबाज भी की. यह रैली चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय के सामने से सीधे पोड़ाहाट स्टेडियम तक पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई. डाना चक्रवाती तूफ़ान के कारण रैली का कार्यक्रम तय नहीं था, लेकिन इसके बावजूद जब मौसम थोडा साफ हुआ तो लोग खुद रैली की शक्ल में बड़ी संख्या में जमा हो गए थे.
सुखराम का दावा - फिर से बनेगी हेमंत की सरकार
पोड़ाहाट मैदान में हुई सभा में विधायक सुखराम उराँव ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमारी सरकार को षड़यंत्र के तहत गिराने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. लेकिन हेमंत सरकार ने जनहित में ऐसे योजनाओं को धरातल पर उतारा की विपक्ष चारों खाने चित पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष झामुमो को नहीं हरा पायेगी और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर एक बार झारखण्ड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.