top of page

चक्रधरपुर के न्यूज वेबसाइट का विधायक सुखराम उरांव ने किया उद्घाटन

अक्टू. 9

2 min read

2

329

0

सोशल मीडिया जहर भी है दवा भी है: सुखराम  




चक्रधरपुर के गोल्डन बेन्केट हॉल में बुधवार को ख़बरों की दुनिया में एक नए न्यूज़ वेबसाईट "द विज़न टुडे" The Vision Today (TVT) का उद्घाटन किया गया. इस वेबसाइट का उद्घाटन चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद टीवीटी के लोगो का अनावरण किया गया. साथ ही साथ माउस क्लिक कर वेबसाइट को ऑनलाइन कर दिया गया। मौके पर विधायक सुखराम उरांव के साथ मंच पर बंगाली एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी, पत्रकार ओमप्रकाश सिंह, समाजसेवी बिनोद भगेरिया और सतीश ठक्कर सहित कार्यक्रम में चक्रधरपुर शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.




कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा की सोशल मीडिया एक जहरीले सांप के जहर की तरह है। जिसका जहर चढ़ जाए तो इंसान की मौत भी हो सकती है और यही जहर जब दवा बनकर इस्तेमाल में लाया जाए तो इंसान को मौत के मुंह से बचाकर लाया भी का सकता है। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया को सकारात्मक दृष्टिकोण से निष्पक्ष रूप से किया जाए तो समाज और देश का भला होगा। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल बहुत बड़ा नुकसान कर सकता है।




उन्होंने कहा की आज के दौरे में सोशल मीडिया में आई खबर तेजी से फैलती है। इसलिए सोशल मीडिया में खबर प्रकाशन से पहले पत्रकारों को खबर के तथ्यों की जांच जरुर करना चाहिए. साथ ही साथ इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की कहीं उसके इस खबर से समाज और देश की सामाजिक समरसता को कोई बड़ा नुकसान तो नहीं है. आज के दौर में बहुत सोच समझकर पत्रकारिता करने की जरूरत है. खबरों को निष्पक्ष रूप से कवर कर जनता के सामने लाने चाहिए ताकि दोनों पक्ष की बातें सामने आये और जनता तय करे की क्या गलत है और क्या सही है. उन्होंने चक्रधरपुर से एक नए और पहले न्यूज वेबसाइट के शुरू होने पर पत्रकारों को बधाई दी.  




टीवीटी के संस्थापक उपेन्द्र गुप्ता और जय कुमार ने बताया की सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करते हुए खबरों को पाठक व दर्शकों तक पहुंचाने के लिए चक्रधरपुर का पहला न्यूज़ वेबसाईट टीवीटी का अनावरण किया गया है. टीवीटी का उद्देश्य लोगों को समसामयिक घटनाओं से अपडेट करते हुए लोगों के जनमुद्दों को शासन प्रशासन तक पहुंचा कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाना है. टीवी में समय का आभाव है और अख़बारों में जगह की कमी है. ऐसे में टीवीटी उस खाई को पूरा करेगा जहाँ निचले पायदान में सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े आम लोगों के मुद्दे उठ नहीं पाते हैं. ऐसे ही मुद्दों पर टीवीटी सकारात्मक पत्रकारिता करेगी ताकि सभी के हितों की रक्षा हो. मंच का संचालन चाईबासा आकाशवाणी केंद्र के उद्घोषक रमेश दास के द्वारा किया गया.




कार्यक्रम को प्रदीप मुखर्जी, ओमप्रकाश सिंह, बिनोद भगेरिया और सतीश ठक्कर ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन रमेश दास के द्वारा किया गया. मौके पर बैरम खान, दीपक सिंह, नील अभिमन्यु, वरुण आहूजा, राम प्रताप बर्मन, गोपाल चुग, राजेंद्र प्रसाद, पत्रकार रवि मोहंती, प्रताप प्रमाणिक, बबलू मंडल, रामगोपाल जेना, अरविन्द लोहार, राहुल हेम्ब्रम, देव कुमार डे, ऋषिकेश सिंहदेव, शाजिद हुसैन, शम्भू शाह, राजेश्वर पाण्डेय, हरी शर्मा, ज़रार अहमद, दीपक सिंह, करण महतो, नील अभिमन्यु, हिमांशु प्रधान, आदि मौजूद थे.



   




     

अक्टू. 9

2 min read

2

329

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page