प्रदेश भाजपा मीडिया सेंटर का उद्घाटन, भाजपा की सरकार बनने का दावा
30 अक्टू. 2024
2 min read
0
5
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : पूर्व सीएम औप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को रांची सांसद संजय सेठ के कार्यालय भवन के पास प्रदेश भाजपा का मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी उपस्थित थे.
पंच प्रण भाजपा की प्रतिबद्धता – बाबूलाल
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कहा कि पंच प्रण भाजपा की प्रतिबद्धता है. सरकार बनने पर इसे हर हाल में लागू किया जाएगा. मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की तरह भाजपा का यह चुनावी एजेंडा नहीं है. हेमंत सरकार चुनाव आने पर महिलाओं को 1000 रुपए महीना देना शुरू की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गोगो दीदी योजना के तहत प्रति महीना 2100 रुपए देने की घोषणा करने के बाद झामुमो ने आनन-फानन में इसे बढ़कर 2500 रुपए करने का ऐलान कर दिया. अब हेमंत सोरेन चुनावी सभा में महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए देने की बात कह रहे हैं. हेमंत सोरेन इस मामले में खुद ही स्पष्ट नहीं है कि वह क्या करेंगे, ऐसे में आम लोग उन पर भरोसा नहीं कर पाएंगे. हेमंत सोरेन हताशा में हैं. उन्हें इस बात का आभास हो चुका है कि उनकी सरकार जा रही है.
शिक्षा और सामाजिक सौहार्द की गारंटी – रविंद्र राय
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को शिक्षा और सामाजिक सौहार्द की गारंटी देता है. समाज को बांटने पर रोक लगाई जाएगी. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य में उग्रवादियों पैर फैला रहे है. संगठित अपराध हो रहे हैं. इस पर रोक लगाया जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी. बहू, बेटी और मां का सम्मान सुरक्षित रहे. इस तरह की व्यवस्था की जाएगी. ऐसी माहौल बनाया जाएगा कि वे निर्भीक होकर घूम सके. इस बात की गारंटी भारतीय जनता पार्टी देती है.
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, अजय साह, सब मीडिया प्रभारी तारिक इमरान, प्रिंस कुमार भी मौजूद थे