top of page

तो क्या गुरुचरण नायक आजसू से लड़ेंगे चुनाव ...

19 अक्टू. 2024

1 min read

2

807

0

चक्रधरपुर: मनोहरपुर विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन के AJSU में जाने के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो SUDESH MAHATO से मनोहरपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता गुरुचरण नायक GURUCHARAN NAYAK ने मुलाक़ात की है. इस मुलाक़ात को लेकर कई तरह की चर्चाएँ होने लगी हैं. बताया जाता है की गुरुचरण नायक आजसू से भी चुनाव लड़ सकते हैं.



गुरुचरण नायक ने पहले ही साफ़ कर दिया है की वे किसी दुसरे पार्टी से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं, उन्हें भाजपा छोड़ दुसरे दल में शामिल होने से परहेज नहीं है. उन्हें हर हाल में चुनाव लड़ना है और जनता की सेवा करना है.



हालाँकि सुदेश महतो के लिए मनोहरपुर से गुरुचरण नायक को टिकट देना आसान भी नहीं होगा क्योंकि उसके खुद के पार्टी के अन्दर मनोहरपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा रहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है.



उन्हीं में से एक हैं बिरसा मुंडा . बिरसा मुंडा ने भी आजसू सुप्रीमो से मुलाक़ात की है और चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है. आजसू का कोई भी नेता यह मौका गंवाना नहीं चाहेगा. आजसू से कौन मनोहरपुर से चुनाव यह देखना दिलचस्प हो गया है.



शनिवार को सुदेश महतो से मिलने वालों में पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक, सोनुआ के जिला परिषद जगदीश नायक, भाजपा नेत्री सुशीला टोप्पो, आजसू की केंद्रीय महासचिव रीना गोडसारा और भाजपा गुदड़ी प्रखंड अध्यक्ष कुशल मुंडा शामिल हैं.



सुदेश महतो से किस नेता की क्या बात हुई है इसका खुलासा कोई भी नहीं कर रहा है. हालाँकि मुलाक़ात की तस्वीरें जारी होने के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.

19 अक्टू. 2024

1 min read

2

807

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page