top of page

हेमंत के गढ़ बरहेट में ही गरजें शिवराज, बोलें - बस 5 दिन के हैं सीएम

18 नव. 2024

4 min read

0

36

0



 

TVT NEWS DESK


साहेबगंज ( SAHEBGANJ ) :  केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में रोड-शो और जनसभाएं की. इस दौरान शिवराज सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट में ही हेमंत सोरेन को खूब निशाने पर लिया. शिवराज ने लोगों से कहा कि वे अपने क्षेत्र बुधनी से चार बार जीत कर मध्यप्रदेश के सीएम बनें है और वहां का विकास आप जाकर देखिए और आपके विधायक भी सीएम हैं और अपने क्षेत्र का विकास देख लीजिए. शिवराज ने कहा कि हेमंत सोरेन बस 5 दिन के सीएम रह गए हैं.  

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने बरहेट के आलावा महेशपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नवनीत हेम्ब्रम और बोकारो विधानसभा से प्रत्याशी बिरंची नारायण के समर्थन में रोड-शो किया. वहीं बरहेट विधानसभा में गमालियम हेम्ब्रम और राजमहल विधानसभा में अनंत ओझा के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. श्री चौहान ने बरहेट सभा के मंच से ही धनबाद विधानसभा में आयोजित सभा को भी संबोधित किया. 

 

झारखंड जैसे सुंदर प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया

शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गठबंधन सरकार ने झारखंड जैसे सुंदर प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया है. इन्होंने बालू, ईंट, पत्थर, कोयला और गरीबों का राशन लूटकर झारखंड को विनाश की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है और इसलिए झारखंड की जनता का भरोसा भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी जी पर है. पहले चरण में ही भाजपा दो तिहाई सीटें जीत रही है और दूसरे चरण में भी शानदार सफलता प्राप्त करेगी.

 

भ्रष्टाचार के शिरोमणि हैं हेमंत सोरेन

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार और घोटालों के शिरोमणि हैं. सोरेन ने अपने ही विधानसभा क्षेत्र बरहेट में कोई विकास कार्य नहीं किए. बरहेट विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि, पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस क्षेत्र से विधायक चुनकर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने यहां ना तो सिंचाई की कोई व्यवस्था की. ना ही बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए कॉलेज खोले गए और ना ही इलाज के लिए अस्पताल और डॉक्टरों की कोई व्यवस्था है. ना किसी को भी सरकारी नौकरी नहीं मिली. हालात ये हैं कि, इस क्षेत्र के लोग मेहनत, मजदूरी के लिए दूसरे शहरों में जा रहे हैं. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, भाजपा की सरकार बनते ही यहां के सूखे खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा, कॉलेज खोले जाएंगे और नए स्वरोजगार सृजित किए जाएंगे ताकि यहां के बच्चों को बाहर ना जाना पड़े. श्री चौहान ने कहा कि, मैं मध्यप्रदेश का चार बार मुख्यमंत्री रहा हूं, और मेरे क्षेत्र बुधनी में आकर देख लीजिए एक दर्जन कॉलेज है, सड़कों का जाल बिछा है, सिंचाई के लिए पानी की भरपूर व्यवस्था है. बुधनी क्षेत्र में तीन फसलें होती है, धान, गेंहू और मूंग. यहां तो एक ही फसल होती है, क्योंकि सिंचाई के लिए पानी ही नहीं है. हेमंत सोरेन में ही पानी नहीं बचा तो सिंचाई के लिए क्या पानी देंगे.

 

राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, राहुल गांधी कहते हैं कि, मैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं और मोहब्बत की दुकान की ये भाषा है कि, भाजपा जहरीला सांप है, इसे मार देना चाहिए, ये तो नफरत की पराकाष्ठा है. नफरत से भरे लोग खुद देश में नफरत फैला रहे हैं. पहले इन्होंने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया अब जातियों में बांटकर फिर देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं, लेकिन भारत की जनता इस नफरत का करारा जवाब देगी. भारत में तो हमारे ऋषियों ने कहा है कि, वसुधैव कुटुंबकम, विश्व बंधु भारत प्रेम का संदेश देता है, लेकिन नफरत से भरी कांग्रेस बार-बार देश को तोड़ने का काम करती है और ये पराजय की मानसिकता है. हरियाणा में कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई. अब उन्हें आभास हो गया है कि, वो महाराष्ट्र और झारखंड में भी नहीं जीत रहें हैं इसलिए बौखलाई भाषा बोल रहे हैं. खिसियानी बिल्ली खंभा नोचें. श्री चौहान ने कहा कि, महाराष्ट्र और झारखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है और हम दोनों राज्यों में जीत का परचम लहराएंगे. 

 

घुसपैठियों के घरों पर झामुमो का झंडा

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में हमारी रोटी, बेटी और माटी खतरे में है. यहां जमीनों और संसाधनों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का कब्जा हो रहा है. इन्हें पहचानना बहुत जरूरी है. हम भारत के हर नागरिक का आदर करते हैं, लेकिन ये देश है, धर्मशाला नहीं है कि, बांग्लादेश से आने वाले यहां कहीं भी बस जाएं, हम ये नहीं होने देंगे. आज संथाल परगना के ये हालात है कि, वहां आदिवासी आबादी 40% से घटकर 28% बची है. अगर आज भी नहीं चेते तो पूरे झारखंड पर बांग्लादेशियों का कब्जा हो जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि, असम में घुसपैठ की समस्या थी, लेकिन जब से असम में हिमंता बिसवा सरमा जी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से एक भी घुसपैठिया वहाँ आ नहीं सकता. सोरेन सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देती है. वोटर लिस्ट में उनके नाम जोड़ती है, उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाती है. झारखंड में जेएमएम का झंडा कब्जे का लाइसेंस हो गया है. घुसपैठियों के घर पर JMM का झण्डा लहरा रहा है. झारखंड वालो जाग जाओ नहीं तो जेएमएम वाले और विदेशी घुसपैठिए झारखंड को बर्बाद कर देंगे. श्री चौहान ने कहा कि, मैं वचन देता हूं कि, भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चिन्हित कर ट्रेनों में भरकर वापस बांग्लादेश भेज दिया जाएगा. 

 

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page