पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर शिवराज का तंज, उनके कारनामे की चर्चा हर किसी के जुबां पर - शिवराज
15 नव. 2024
2 min read
0
22
0
TVT NEWS DESK
पाकुड़ ( PAKUR) : केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने पाकुड़ में एनडीए उम्मीदवार अज़हर इस्लाम के पक्ष में आयोजित पदयात्रा के दौरान कही. पदयात्रा में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी शामिल हुए. पदयात्रा का आयोजन सिदो कान्हु पार्क से चांचकी तक किया गया था. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने पाकुड़ के विधायक और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर खूब तंज कसा. कांग्रेस और जेएमएम राज में हुई बेतहाशा खनिज संपदाओं की लूट, भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था ने राज्य की छवि को धूमिल किया है. हेमंत सरकार ने सबसे अधिक युवाओं को धोखा दिया है. युवा त्रस्त और सरकार अपनी धुन में मस्त है. इनके लूट और भ्रष्टाचार की कहानी देश भर में चर्चा का विषय है. लूट के आकंठ में डूबी इस सरकार के दिन अब गिनती के शेष हैं. झारखंड की जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है.
मौके पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पाकुड़ के विधायक मंत्री भी बने, लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास को महत्व न देकर सिर्फ अपने विकास पर ही ध्यान दिया है. जनप्रतिनिधि की पहचान उनके द्वारा किए गए कार्यों से होनी चाहिए लेकिन इन्होंने अपनी पहचान अपने कारनामों से बनाई है. पाकुड़ अपने विकास के लिए तरस रहा है. कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने समाज के हर वर्ग का नुकसान किया है. पाकुड़ की जनता अब बदलाव चाहती है और क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए को जीत का आशीर्वाद देने के लिए तैयार है.
पदयात्रा में उमड़े जनसैलाब ने पाकुड़ की जनता जनार्दन के मजबूत इरादों की गवाही दे दी है. सरकार के झूठे वादों के बहकावे में अब पाकुड़वासी आने वाले नहीं है. क्षेत्र के रुके हुए विकास को पुनः शुरू करने के लिए एनडीए की सरकार बनाने को जनता कृतसंकल्पित है.
हम अवैध खनन, जमीन लूट और परीक्षा लीक अपराधों में शामिल लोगों को 10 वर्ष की सजा का कानून बनाएंगे. साथ ही रिश्वतखोरी पर लागाम लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए भ्रष्टाचार निवारण समिति का गठन किया जाएगा.
मौके पर अज़हर इस्लाम ने कहा कि जनता के दर्द को हमने करीब से महसूस किया है. पाकुड़ विकास के मानकों पर काफी पिछड़ गया है. हमारा संकल्प अपने क्षेत्र को विकास के रास्ते पर लाना और हर आवश्यकता को पूरा करना है. युवाओं के पलायन को रोकना, उन्हें रोजगार के अवसर अपने क्षेत्र में देना, किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.