शशिभूषण सामड चक्रधरपुर से हो सकते हैं भाजपा प्रत्याशी
16 अक्टू. 2024
1 min read
0
5
0
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं. राजनीतिक गलियारों से खबर है कि शशिभूषण सामड चक्रधरपुर से भाजपा के प्रत्याशी बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. मालूम रहे की शशिभूषण सामड वर्ष 2014 में झामुमो की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद 2019 में झामुमो ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उनकी जगह झामुमो ने पूर्व विधायक सुखराम उराँव पर भरोसा किया. सुखराम उराँव झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़े. वहीं शशिभूषण सामड ने टिकट काटने पर झामुमो से बगावत कर ली और झाविमो की टिकट पर चक्रधरपुर विधानसभा में चुनाव लड़े. शशिभूषण सामड सुखराम उराँव से चुनाव हार गए थे. इसके बाद शशिभूषण सामड ने भाजपा का दामन थाम लिया. शशिभूषण सामड की ग्रामीण ईलाकों में अच्छी पकड़ बताई जाती है. वे जनता के बीच लोकप्रिय नेता भी हैं. चक्रधरपुर विस में भाजपा ग्रामीण ईलाकों में कमजोर है. इसलिए शशिभूषण सामड पर भाजपा चक्रधरपुर विधानसभा सीट से दांव खेल सकती है.