चक्रधरपुर रेल मंडल में सक्रीय हुई SERMC, रेलकर्मियों के मुद्दों को लेकर DRM से हुई मुलाक़ात
18 अक्टू. 2024
1 min read
1
22
0
चक्रधरपुर: केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी होने के बाद गुरूवार को मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठोड़ से मुलाक़ात की. मुलाकात के दौरान मेंस कांग्रेस और डीआरएम के बीच रेल कर्मियों के विभिन्न मुद्दों विचार विमर्श किया गया. प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय पदाधिकारी आर के मिश्रा, घनश्याम चौधरी, सुभाष मजूमदार, प्रमोद कुमार और अनिल चौधरी मुख्य रूप से शामिल थे.
बता दें की मेंस कांग्रेस का मामला पिछले 16 महीनों से न्यायालय में विचाराधीन था जिससे मेंस कांग्रेस रेलकर्मियों की समस्याओं को अधिकारिक रूप से अधिकारियों के सामने उठाने में असमर्थ थे. लेकिन न्यायालय के फैसले के बाद मेंस कांग्रेस पर लगी रोक हटा ली गयी है. रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद मेंस कांग्रेस के केन्द्रीय समिति को रेलवे द्वारा मान्यता दे दी गयी है. मान्यता मिलने के बाद सभी केंद्रीय समिति व मंडल सहित ब्रांच के पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ रेल कर्मियों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखकर उसके समाधान को सक्रीय हो गए हैं.