राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सारंडा जोन प्रेस क्लब का कार्यक्रम आयोजित, पत्रकार हुए सम्मानित
16 नव. 2024
2 min read
0
3
0
TVT NEWS DESK
सारंडा ( SARANDA ) : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सारंडा जोन प्रेस क्लब के तत्वाधान में शनिवार को ओड़िशा राज्य के बंडामुंडा स्थित बंग भारती सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक एवं विशिष्ट अतिथि में भालुलता के सरपंच सुनीता मिंज, कुंवारमुंडा के जिला परिषद सदस्य राजेंद्र कुजूर, सोमनाथ राहा, डॉ फैजान रज्जा, डी अप्पा राव, मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा, कार्यकारी महासचिव शशि मिश्रा, केंद्रीय पदाधिकारी आरके मिश्रा, रतन पांडा आदि मौजूद थे.
विषम परिस्थितियों से लड़ते हैं पत्रकार – विधायक
कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत पत्रकार विजय मिश्रा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. इससे पूर्व सारंडा जॉन प्रेस क्लब द्वारा असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण, रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि पत्रकार स्वयं विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए पीड़ित जनता के लिए उनकी आवाज को ऊपर तक पहुंचाने का काम करते हैं. साथ ही साथ क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के सिस्टम में भी कई खामियां है, जिसका मीडिया के द्वारा ध्यान आकर्षण किया जाता है और इसके बाद ही इसे सुधारा जाता है. पत्रकारों के योगदान को जितना भी सराहना की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के विकास के लिए भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ओड़िशा में जो बीमा योजना का लाभ पत्रकारों को मिल रहा है उनके परिवारजनों को भी मिले ऐसा वह प्रयास करेंगे.
ओडिशा की तर्ज पर झारखंड में पत्रकारों को मिलें बीमा और सुविधा
ओड़िशा के तर्ज पर भी झारखंड के पत्रकारों को बीमा एवं अन्य सुविधा सरकार मुहैया करनी चाहिए. वहीं मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने भी प्रेस दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार खुद को जलाकर दूसरों को रोशनी देने का काम करते हैं. पत्रकारिता और जन सरोकार की पत्रकारिता करने वाले ऐसे तमाम पत्रकारों को उन्होंने बधाई दी है. इस दौरान विधायक शारदा प्रसाद नायक एवं आमंत्रित अतिथियों ने झारखंड एवं ओड़िशा राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित पाने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार प्रभात खबर के राधे सिंह राज, रवि शंकर मोहंती, सूरज गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, विक्की गुरूंग, दैनिक भास्कर के कोल्हान प्रभारी ऋषिकेश सिंहदेव, अमित राज, तारीख अनवर, टीवी मीडिया, आज तक व इनसाइड झारखंड के पत्रकार जयकुमार, अनिल कुमार, लगातार सह सुभम संदेश के पत्रकार शैलेश सिंह, संवाद अखबार के पत्रकार देव कुमार दे, द फोटोन न्यूज़ से राजेश्वर पांडे शामिल थे. कार्यक्रम में दोनों राज्य के पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.