बंडामुंडा, ओडिशा: राउरकेला एसपी नितेश वादवानी के कड़े निर्देश के बाबजूद भी चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में रेलवे स्क्रैप की चोरी कम नहीं हो रही है। मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के बंडामुंडा आरएस कॉलोनी के डाउन लाइन के पास शाम होते ही चोर गिरोह सक्रिय हो जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने आरएस कॉलोनी डाउन लाइन के पास मौजूद रेल ब्रिज के पास रेलवे आईओडब्लू विभाग के द्वारा पानी के पुराने पाइप को बदल कर नई पाइप लगाई गई है।
लेकिन संबंधित विभाग द्वारा पुराने कास्ट आईरोन से निर्मित स्क्रेप पाइप को अबतक कार्यस्थल से उठाया नहीं गया है। जिसका लाभ चोर गिरोह के सदस्य उठा रहे हैं। चोर गिरोह के सदस्य शाम होते ही ब्रिज के पास रखे पुराने पाइप को हाथोड़े से तोड़ कर उसे टेंपो में ढुलाई कर रात के अंधेरे में राउरकेला देवगांव स्थित एक कांटे पर ले जा रहे हैं। ऐसा लगता है मानो यहाँ रेलवे ने लूट की छूट दे राखी हो। रेल विभाग के लापरवाही का फायदा चोर गिरोह को मिल रहां है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस जगह पर चोरी हो रही है वह जगह रेल पटरी से पांच मीटर और बंडामुंडा रेलवे यार्ड से 50 मीटर की दूरी पर है। फिर भी आरपीएफ को इसकी भनक तक नहीं है।
इसके आलावा बंडामुंडा थाना क्षेत्र के डुमरता रेलवे स्टेशन पर रेलवे के पुराने भवन को तोड़ा जा रहा है। जिसमें से निकल रहे स्क्रैप को सुबह तीन से चार बजे के बीच रोजाना सवारी टेंपो के सहारे राउरकेला ले जाया जा रहा है। चोर गिरोह रेलवे के इन स्क्रैप को बंडामुंडा मुख्य मार्ग होकर राउरकेला एवं बाहागढ़ के रास्ते होकर देवगांव स्थित कांटा पर लेकर जा रहे हैं। इन अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए शहर के लोगों ने राउरकेला पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है।