रविंद्र राय प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष नियुक्त, बोलें - भाजपा की कोख से जन्मा हुआ हूं, हम इसे बर्बाद होते नहीं देख सकते
26 अक्टू. 2024
2 min read
0
72
0
TVT NEWS DESK
रांची (RANCHI) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान ही प्रदेश भाजपा की कमान पूर्व सांसद रविंद्र राय को सौंप दी है. राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने इसकी जानकारी दी है. वे पहले भी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. रविंद्र राय कोडरमा से सांसद रह चुके हैं और 2019 में उनका चिटक काट कर अन्नापूर्णा देवी को दिया गया था, तब से वे हासिए पर चल रहे थे, विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला , जिसके बाद उनके नाराजगी की खबर सामने आ रही थी. जिसे पाटने के लिए चुनाव के दौरान ही उन्हें राज्य भाजपा ईकाई की कमान सौंपी गई है. दूसरी तरफ भाजपा के सामान्य वर्ग से भी किसी बड़ी जिम्मेवारी की मांग की जा रही थी, भाजपा ने रविंद्र राय को कमान देकर एक साथ कई अटकलों को विराम दे दिया है.
प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद डॉ रविंद्र राय ने कहा कि भाजपा में 1984 से हम सब साथ काम कर रहे हैं. राजनीतिक सुझबुझ कार्यकर्ता के नाते क्या भाव होना चाहिए, यह सब हम लोगों के संस्कार में आया है. अनेक अवसर पर चुनाव लड़ने का, चुनाव लड़ाने का, पार्टी का नेतृत्व करने का प्रदेश स्तर पर भी अनुभव थोड़ा बहुत मुझे रहा है. कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर झारखंड को फिर से राजनीतिक संक्रमण काल से मुक्त कराने के लिए पार्टी ने जो हमारे ऊपर विश्वास किया इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
श्री राय ने कहा कि चुनाव के मौके पर उन्होंने मुझे एक खास जिम्मेदारी दी है. चुनाव में किसी प्रकार का कार्यकर्ता और संचालन के बीच गैप ना हो, उसे हम पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं यह मानता हूं कि अटल, आडवाणी के सपनों का झारखंड बनना चाहिए. भाजपा की कोख से झारखंड का जन्म हुआ है. हम इसे बर्बाद होते नहीं देख सकते. झारखंड आने वाले समय में कैसे बेहतर करें, इस दिशा में मैं काम करूंगा. भारतीय जनता पार्टी जब तक है, झारखंड को सुरक्षित रखने का काम हम करेंगे.
पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद डॉक्टर राय भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे यहां चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत अंगवस्त्र देकर और मिठाई खिलाकर किया.
डॉ राय को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, डॉक्टर प्रदीप वर्मा, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी.