top of page

19 अक्टूबर को रांची में सिविल सोसाइटी के साथ संवाद करेंगे राहुल गांधी

17 अक्टू. 2024

1 min read

0

9

0



 

रांची (RANCHI) : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 19 अक्टूबर को जैप वन,डोरंडा के शौर्य सभागार में सिविल सोसाइटी सहित समाज के सभी वर्गों के साथ "संविधान बचाओ सम्मेलन" के माध्यम से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर आज रांची पहुंचे. उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव के साथ कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

    इस अवसर पर निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समाज के आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. केंद्रीय सत्तासीन ताकतें संविधान के द्वारा मिले आम लोगों के अधिकारों को छिनने का प्रयास कर रही है. दबे- कुचले,पिछड़े,दलित, अल्पसंख्यक अपने अधिकारों के प्रति वर्तमान केंद्र सरकार के रवैये  सशंकित हैं. हमारा कर्तव्य है कि संविधान बचाने की लड़ाई कि इस मुहिम का हम एक मजबूत स्तंभ बने. आज पूरे देश में संविधान बचाओ सम्मेलन की मुहिम गैर राजनीतिक लोगों द्वारा चलाई जा रही है,इस लड़ाई का हिस्सा हमें बनना पड़ेगा. आज जिस तरह से संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है, खुलेआम संविधान बदलने की बात भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही है, उससे लगता है कि अपनी इस मंशा को पूरा करने के लिए भाजपा लोगों के बीच वे वैमनस्यताय बढ़ाने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

17 अक्टू. 2024

1 min read

0

9

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page