top of page

राहुल गांधी को अपने पूर्वजों की गलती का पश्चाताप करें - चौधरी

8 नव. 2024

2 min read

0

18

0



TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) : बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हरिहरगंज और सिमरिया में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान चौधरी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब बिहार-झारखंड एक था लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री रहते विकास की किरण हर गांव तक नहीं पहुंच पाई थी. पूरे बिहार में जब राजस्व की वसूली होती थी, उसका 87 प्रतिशत अकेले झारखंड देता था. लेकिन आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री मोदी जी ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से एक ऐसा शेर बनाने जा रहे है, जो दुनियाभर में दहाड़ने का काम करेगा. जब भारत के लाखों बच्चे युक्रेन में फंसे थे,तो उन्होंने मोदी जी को फोन किया था. जिसके बाद प्रधानमंत्री जी ने युद्ध रुकवाया और सभी छात्रों को भारत वापस लाया गया.

 

उन्होंने कहा कि साल 2029 में भारत अर्थव्यवस्था में नंबर वन पर आ जाएगा. जब साल 2001 में बिहार- झारखंड अलग-अलग राज्य बने, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार जब से बनीं है.यहां पर विकास थम गया है.

 

अपने पूर्वजों की गलती का पश्चाताप करना चाहिए राहुल गांधी को


सम्राट चौधरी ने कहा कि, भाजपा ने दलितों और आदिवासियों को आरक्षण देने का काम किया था. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी को अपने पूर्वजों की गलती का पश्चाताप करना चाहिए. हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो लोग  जेल से आए है वो लोगों से झूठे वादे कर रहे है. लेकिन साल 2014 में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गांव-गांव बिजली पहुंचाने का वादा किया था, जिसको पूरा किया. इसके बाद साल 2019 में उन्होने घर-घर बिजली पहुंचाने का वादा किया था, जिसको पूरे करने का काम किया.

 

सोलर पैनल लगाने और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देगी भाजपा

चौधरी ने कहा कि,  इस बार चुनाव में मोदी जी ने सोलर पैनल लगाने और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया. मोदी जी अपने इस वादे को सरकार बनते ही पूरा करेंगे. इसके साथ ही सभी बहनों को हर महीना गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए दिए जाएंगे. लेकिन कांग्रेस के एक सांसद के घर करोडों रुपए पकड़े जाते हैं, ये पैसा प्रदेश की गरीब जनता का था. प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल रही है, इस बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

8 नव. 2024

2 min read

0

18

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page