top of page

राधा किशोर फिर लौटे कांग्रेस में , कांग्रेस प्रत्याशियों को मिला सिंबल

22 अक्टू. 2024

2 min read

0

76

0





 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) :  पलामू के छतरपुर के पूर्व विधायक और मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने एक बार फिर पाला बदला है. इस बार उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. राधा किशोर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदेश कांग्रेस के वरीय को ऑर्डिनेटर मोहन मार्क्रम ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई.


कांग्रेस से अटूट रिश्ता रहा है मेरा – राधा किशोर

सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात राधा किशोर ने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों के कारण मुझे कांग्रेस से दूर होना पड़ा था. लेकिन मैं जहां भी रहा कांग्रेस की नीतियों सिद्धांतों से बंधा रहा. अपने राजनीतिक जीवन में मैंने इंदिरा जी को अपना आदर्श माना था और आज भी कांग्रेस के साथ मेरा अटूट रिश्ता है. आने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ छतरपुर विधानसभा ही नहीं पूरे पलामू प्रमंडल और राज्य स्तर पर महागठबंधन और कांग्रेस की मजबूती दिखेगी.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो ने कहा कि राधा किशोर के कांग्रेस में आने से झारखंड में कांग्रेस को निश्चित रूप से नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी. विधायिका के अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी किया. अपने क्षेत्र के विकास के लिए यह सतत प्रत्यनशील रहे. लंबे राजनीतिक जीवन में इन्होंने हमेशा जनता के हितों के बारे में चिंता जाहिर की तथा झारखंड की आर्थिक समृद्धि के बारे में चिंतित रहे.

 कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि राधा कृष्ण किशोर आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार हैं और क्षेत्र के विकास के लिए विशेष रूप से हमेशा वित्तीय प्रबंधन की सिफारिश किया करते थे. विगत चार दशक से व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से किशोर जी के साथ आर्थिक और राजनीतिक मसलों पर विमर्श होता रहा. इन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के कई कार्य किया तथा उग्रवाद प्रभावित छतरपुर विधानसभा को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया.


कांग्रेस प्रत्याशियों को मिला सिंबल

मिलन समारोह के पश्चात कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल प्रदान किया गया. सिंबल लेने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सल कोनगाड़ी,भूषण बाड़ा,जेपी भाई पटेल,अजय नाथ शाहदेव के अलावा अन्य उम्मीदवारों के प्रतिनिधि शामिल थे. श्री केशव महतो कमलेश एवं डॉ रामेश्वर  उरांव ने सभी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस के वरीय कोऑर्डिनेटर मोहन मार्क्रम स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,  प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा,सोनाल शांति, मदन मोहन शर्मा,कमल ठाकुर गौतम उपाध्याय, राजन वर्मा उपस्थित थे.

 

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page