अफीम खेती के खिलाफ पुलिस का कई जिलों में अभियान जारी, कई एकड़ में लहलहा रही अफीम नष्ट
3 दिन पहले
1 min read
0
1
0
TVT NEWS DESK
रांची (RANCHI) : राज्य के पलामू, खूंटी और सरायकेला जिले में पुलिस ने अफीम खेती के खिलाफ जमकर अभियान चलाया और 20 एकड़ से अधिक खेतों में लहलहा रही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया.
पलामू के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झांटी के जंगल में पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में करीब 20 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से की गई पोस्ता (अफीम) की खेती को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया.थाना प्रभारी, मनातू के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और अवैध खेती को नष्ट कर दिया.
इसी तरह खूँटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सायको थाना क्षेत्र के ग्राम सलगा,सैदवा एवं दाउडी में अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
सराइकेला खरसावाँ पुलिस ने भी दलभंगा ओपी के अंतर्गत ग्राम मुटुगोड़ा, टोला गिरूपाणी के लोंगो द्वारा ग्रामसभा कर स्वयं गाँव के आसपास करीब 8 एकड अफ़ीम की खेती को विनष्ट किया गया.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस खेत मालिकों की पहचान करने में जुटी है, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सकें. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.