मंईयां सम्मान योजना के खिलाफ याचिका खारिज, सीएम हेमंत का भाजपा पर तंज
14 नव. 2024
1 min read
1
99
0
TVT NEWS DESK
राँची ( RANCHI) : झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक के लिए झारखंड हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने इस योजना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई. दरअसल सिमडेगा के रहने वाले विष्णु साहू ने अपने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से जनहित याचिका दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि चुनाव से पहले सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की योजना शुरू की है. इस मामले में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बहस की।
कोर्ट के फैसले के बाद हेमंत का एक्स पर पोस्ट
कोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि “राज्य की मंईयां जीत गई, तानाशाह हार गया. पर लड़ाई जारी है. मंईयां के खिलाफ अब ये सुप्रीम कोर्ट जायेंगे, पर मैं आपका भाई, आपका बेटा वहां भी इन्हें हरायेगा. जय मंईयां, जय जय झारखंड।” वहीं सीएम ने लिखा कि “भाजपा को क्या लगता है कि झूठ, फरेब और साजिश कर झारखण्ड को लूटने की साजिश में वो सफल हो जाएगी? झारखंड की जनता और मैं ऐसा होने ही नहीं देंगे. भाजपा का सूपड़ा साफ होकर रहेगा.” उन्होंने यह भी लिखा कि “लड़ेंगे, जीतेंगे, पर हम झारखंडी हार नहीं मानेंगे.”