top of page

झारखंड चुनाव में पाकिस्तान और औरंगजेब की इंट्री,योगी ने कैसे बनाया माहौल, पढ़िए खबर में  

5 नव. 2024

2 min read

0

50

0



 

   TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI ) : झारखंड विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी अपने ही चुनावी जनसभा में पाकिस्तान और औरंगजेब की इंट्री कराते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. यूपी के सीएम ने कोडरमा और हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक वक्त वह था, जब मुगल शासक औरंगजेब ने देश को खूब लूटा था, अब कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड को खूब लूटा. उनके पीए के नौकर के घर से 35 करोड़ नगद बरामद हुआ, जिसके आरोप में वे अभी जेल में हैं. वे मंगलवार को कोडरमा में भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव और अमित यादव के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब लोगों को मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन होंगे. 

 

भारत के नाम से कांप रहा पाकिस्तान

यूपी के सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल पाकिस्तान की हालत काफी पतली हो गई है, स्थिति यह है कि अब भारत के नाम से ही पाकिस्तान कांपने लगा है.  उनके आतंकवादी अपने बिल में घुस गए हैं. कांग्रेस के शासनकाल में चीन भारत को आंख दिखाता था, लेकिन मोदी की कुटनीति से आज वह भी पीछे हट गया है. बीजेपी ने कभी देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया. कश्मीर में धारा 370 हटाकर वहां खुशहाली और अमन चैन कायम किया गया है. यूपी का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में बुलडोजर से माफिया राज का अंत किया. झारखंड में भी बीजेपी सरकार अपराधियों का खात्मा करेगी. झामुमो एक बार फिर झूठ की गारंटी देकर जनता को ठगने चली है. भाजपा 21 लाख लोगों को पक्का मकान देगी. योगी ने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में बालू माफिया फल-फूल रहे हैं. वन माफिया और भू माफिया सिर तानकर कर चल रहे हैं. इन माफियाओं का उपचार भाजपा ही कर सकती है.

 

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page